सभी जमीयत की इकाईयां मदद में हिस्सा ले- मौलाना मुकर्रम अली कासमी
Muzaffarnagar News शनिवार को अम्बा विहार स्तिथ Jamiat Ulama के जिला संयोजक मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी के आवास पर सैकड़ो ज़रूरत मन्दो को जमीयत उलमा-ए-हिन्द के सौजन्य से कम्बलों का वितरण किया गया ।
इस मौके पर मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने कहा कि अल्लाह तआला ने इन्सान को दुनिया में आपसी लगाव और मुहब्बत देकर पैदा फरमाया है, इंसान बना ही इंसानियत से है, जिस इंसान में एक दूसरे इंसान से लगाव ना हो वह नाम का तो इंसान हो सकता है लेकिन वास्तव में वह इंसानी विशेषताओं से खाली होगा। मौलाना मुकर्रम क़ासमी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिन्द की यह एक कोशिश रहती है कि ज़रूरत मन्दो की मदद की जाये उन्होंने कहा कि यह हमारे लिये बेहद खुशी का मौका है कि अल्लाह हमारे से यह काम ले रहा है। उन्होंने कहा कि हज़रत मुहम्मद स0अ0व0 ने केवल इंसानों को नहीं बल्कि समस्त प्राणियों को अल्लाह का परिवार बताया है।
जो इनसे अच्छा सुलूक करेगा वह उतना हीं अल्लाह का प्यारा बन्दा होगा, इस्लामी शरीअत में तो यहां तक लिखा है कि अगर कोई व्यक्ति ज़्यादा बीमार है और उसका कोई पुरसाने हाल नहीं है तो उम्मत के प्रत्येक व्यक्ति पर लाज़िम है कि उसका ख्याल रखे, इसमें इसकी कै़द नहीं कि कोई ग़रीब है या अमीर बल्कि प्रत्येक अमीर व ग़रीब पर लाज़िमी है। मौलाना मुकर्रम अली ने जिले भर की समस्त इकाइयों के पदाधिकारियों से अपील करते हुऐ कहा कि सभी अपने अपने कस्बे एवम गांवो में ऐसी ठंड में ज़रूरत मन्दो की मदद करे । उन्होंने कहा कि जमीयत उलमा बगैर किसी भेदभाव के मदद करती रही है ।
News Writer: Abudarda Akram
Follow the Hind Rashtra channel on WhatsApp:
https://whatsapp.com/channel/0029VaADevzLikg6QEd4T52R