उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में जारी सियासी गठजोड़ के बीच सपा ने पटियाला विधानसभा में बड़ा दाव खेला और उम्मीदवार के रूप में यहां से शिक्षित उम्मीदवार नादिरा सुलतान को मैदान में उतारा है। यह जाहिदा सुलतान की छोटी बहन है। इनके पिता एटा के कांग्रेस पार्टी से पूर्व सांसद मुशीर अहमद खान है। नादिरा को टिकट तब दिया गया जब उनके लिए इस विधानसभा की सिफारिश आज़म खां ने की। आज़म खां जिनका समाजवादी पार्टी में अच्छा दबदबा है और यह अखिलेश यादव के पिता मुलायम के बेहद करीबी रहे हैं। आजम खां ने जब पतियाली विधानसभा के लिए नादिरा का नाम लिया तो अखिलेश के पास कोई विकल्प नहीं बचा और सपा ने इन्हें टिकट दे दिया। सूत्रों के मुताबिक आजम खां इनके मामा है और उम्मीद है सपा की सींट से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहीं नादिरा विपक्ष को मात देंगी।
बता दें इन्होंने हाल ही में समाजवादी पार्टी जॉइन की है। यह समाजवादी पार्टी की ओर से पटियाली विधानसभा से जुझारू उम्मीदवार है। यहां के लोग इन्हें बेहद पसंद कर रहे हैं और लोग इनकी जीत के कयास भी लगा रहे है। समर्थकों का कहना है की पटियाली में नादिरा की जीत पक्की है क्योंकि वह एक शिक्षित उम्मीदवार हैं और जब कोई शिक्षित उम्मीदवार जीतता है तो वह विकास के मॉडल पर सुचारू कार्य करता है।
बता दें नादिरा सुलतान पटियाली में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर अपनी जीत का बिगुल फूंकेगी। उनका मानना है की आज भी देश में महिलाओं की स्थिति ठीक नहीं है मैं सर्वप्रथम महिलाओं के लिये काम करूंगी इसके साथ ही यह प्रख्याति है की पतियाली गुरु द्रोणाचार्य और हजरत अमीर खुसरो की नगरी है इनके लिए कोई न कोई उम्दा कार्य होगा ।
इसके साथ ही जाहिदा का उद्देश्य समाजसेवा का है इन्होंने यह संकल्प लिया है की यह समाजवादी पार्टी में जुड़कर समाज का हिस्सा बनेगी ओर उनके लिए हितकारी कार्य भी करेंगी। इसके साथ ही लोग इनकी रणनीति से प्रभावित हुए है व वह उनके समर्थन में भी खड़े हैं।
By. Priyanshi Singh