Uttarpradesh| उत्तरप्रदेश में जहां भाजपा ने जीत दर्ज की है वही शामली जिले में तीन विधानसभा सीट में एक कैराना सीट को नाहिद हसन ने जीत लिया है। उन्होंनें बीजेपी की मृगांका सिंह को 25,199 वोट से शिकस्त दी है।
जानकारी के लिए बता दे नाहिद हसन सपा प्रत्याशी थे। फिलहाल यह अभी जेल में है। वर्ष 2017 में भी इस सींट से यही विधायक रहे हैं।
आपको बता दें इस सीट से नाहिद हसन ने समाजवादी से पर्चा दाखिल किया था और बहन इकरा हसन ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया था ऐसा कहा जा रहा था कि भाई का पर्चा साजिश कर कैंसिल करवाया जा सकता है बाद में नाहिद हसन का नॉमिनेशन एक्सेप्ट होने के बाद इकरा हसन ने अपना पर्चा वापस ले लिया था।
और जेल में बंद नाहिद हसन के लिए लंदन से पढ़ लिख कर आई बहन इकरा हसन ने अपने भाई नाहिद हसन के लिए चुनाव प्रचार प्रसार किया और नतीजा यह रहा कि बीजेपी के हर सवाल हर आरोप को नाहिद हसन ने जेल से बंद होकर भी हिंदू मुस्लिम एकता का उदाहरण पेश करते हुए करारा जवाब दे दिया।