Aligarh Muslim University News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पहली बार एक महिला वाइस चांसलर यानी कुलपति नियुक्त की गई हैं.
Amu First Woman VC Naima Khatoon Gulrez
अब तक के 100 साल के इतिहास में यह पहली बार है, जब एक महिला को amu का vc बनाया गया है. Professor Naima Khatoon Gulrez को पांच साल के लिए नियुक्त किया गया है.
चुनावी आचार संहिता लगने के मद्देनज़र चुनाव आयोग की ओर से इस नियुक्ति में किसी तरह की आपत्ति नहीं जताई गई है.
हालांकि चुनाव आयोग की ओर से ये ज़रूर कहा गया कि इस नियुक्ति का कोई प्रचार या राजनीतिक फ़ायदा लेने की कोशिश नहीं की जाएगी.
Acting VC Amu Mohammad Gulrez : ( Naima Khatoon ) नईमा खातून के पति मोहम्मद गुलरेज़ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मौजूदा कुलपति हैं.
Note: Naima Khatoon is the Vice chancellor of the Aligarh Muslim University.She is the first female Vice chancellor