104 सालो में Acting vc gulrez की मेहनत से बनी एएमयू की पहली महिला कुलपति Naima Gulrez

Aligarh Muslim University News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पहली बार एक महिला वाइस चांसलर यानी कुलपति नियुक्त की गई हैं.

Amu First Woman VC Naima Khatoon Gulrez

अब तक के 100 साल के इतिहास में यह पहली बार है, जब एक महिला को amu का vc बनाया गया है. Professor Naima Khatoon Gulrez को पांच साल के लिए नियुक्त किया गया है.

चुनावी आचार संहिता लगने के मद्देनज़र चुनाव आयोग की ओर से इस नियुक्ति में किसी तरह की आपत्ति नहीं जताई गई है.

हालांकि चुनाव आयोग की ओर से ये ज़रूर कहा गया कि इस नियुक्ति का कोई प्रचार या राजनीतिक फ़ायदा लेने की कोशिश नहीं की जाएगी.

Acting VC Amu Mohammad Gulrez : ( Naima Khatoon ) नईमा खातून के पति मोहम्मद गुलरेज़ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मौजूदा कुलपति हैं.

Note: Naima Khatoon is the Vice chancellor of the Aligarh Muslim University.She is the first female Vice chancellor

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store