उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में जारी सियासी मंथन के बीच सभी पार्टियों के दिग्गज नेता अपनी अपनी पार्टी का प्रचार करते नजर आ रहे हैं और जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में आज भाजपा का तुरुप का इक्का माने जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जान डालते नजर आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उन्नाव व हरदोई में भाजपा की विजय सुनिश्चित कराने हेतु जनसभा को संबोधित करेंगे और भाजपा की नीतियों से लोगों को रूबरू करवाएंगे। वहीं कांग्रेस में जान डालकर यूपी में पुनः कांग्रेस का वर्चस्व स्थापित करने वाली प्रियंका गांधी आज अमेठी में जनता को सम्बोधित करेंगी। प्रियंका गांधी जनता को अपने पाले में करके लम्बे अरसे के बाद उत्तरप्रदेश में पुनः कांग्रेस की वापसी करवाने जी फिराक में हैं।
जानकारी के लिए बता दें इस समय यूपी में हर नेता जनता को लुभाने की कोशिश में जुटा हुआ है लेकिन यह कह पाना बहुत मुश्किल है की यहां कौन सी पार्टी जीत दर्ज करेगी। क्योंकि इस बार यूपी का वोटर साइलेंट है वह ओपन वोट न देकर लोगों को झटका देने की फिराक में है।
By. Priyanshi Singh