उत्तरप्रदेश| द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म का नाम सुनते ही जहन में अनेकों सवाल उत्पन्न होने लगते हैं। लगता है कि आखिर 30 साल पहले की कहानी को इतने दिनों तक क्यों दबा कर रखा गया और अगर रखा गया तो उसे अब इस तरह से क्यों उजागर किया जा रहा है। क्या वास्तव में कश्मीर का दृश्य इतना मार्मिक था ।
क्या कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों के सामने उस समय की सरकार भी नतमस्तक हो गई है और क्या कश्मीर में सिर्फ पंडितों के साथ दुराचार हुआ क्या वहां मुस्लिमों पर जुल्म नहीं ढाए गए। अनेकों सवालों के बीच जूझती इस फ़िल्म को लेकर अनेकों सवाल है लेकिन इस फ़िल्म पर राजनीति भी आरम्भ है जहाँ हर कोई इस फ़िल्म के समर्थन में है वही कई लोग इसकी निंदा भी कर रहे हैं।
अभी जहाँ सत्ताधारी सरकार पर अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा था कि लखीमपुर फाइल्स पर फ़िल्म कब बनेगी। अब इसी संदर्भ में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक ट्वीट किया उन्होंने ट्वीट कर कहा, नरेंद्र मोदी जी “गंगा” में “तैरती लाशों” पर #TheGangaFiles फिल्म कब बनवाओगे..??
https://twitter.com/aryanzalwar/status/1504127031444848647?t=xppXd5K0v2wMMVx22mjoGg&s=19
By. Priyanshi Singh