ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने अधिकारिक रूप से पटना एआईएमआईएम के कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष व अमौर विधायक अखतरूल ईमान, युथ अध्यक्ष आदिल हसन और बिहार महासचिव ई0 आफताब आलम के हाथों एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण के बाद आज नजरे आलम ने अपने कार्यालय लालबाग दरभंगा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा किः-
1- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने बहुत ही कम वर्षों में पूरे भारत वर्ष में अपने कदम मजबूती के साथ जमाए हैं।
2- हम टू नेंशन थ्योरी के कायल नहीं, बल्कि समानता चाहते हैं।
3- मुसलमानों, दलितों पिछड़ों को अब छल छलावा नहीं, अधिकार चाहिए।
4- बिहार की अब पूरी जमीन एआईएमआईएम के लिए सज चुकी है, हम लड़ेंगे और पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे और जीतेंगे भी।
5- अब तमाम सेक्यूलर पार्टियां भाजपा की राह पर सम्प्रदायिक हो गई हैं।
6- बिहार 2005 में जहाँ खड़ा था, और राज्यों के मुकाबले आज भी वहीं खड़ा है, जब्कि नीतीश+भाजपा+राजद के गठजोड़ को इन 17 सालों में बिहार की जनता ने देखा है।
7- हम अल्पसंख्यक और दलित पिछड़ों की क्यादत बनाना चाहते हैं, जो सही दिशा में राज्य और भारत को आगे ले जाये।
8- राजद ने 2020 में अपने मेनिफेस्टो से जो धोका बिहार के तमाम तब्कों को दिया है, जनता अब सब जान समझ चुकी है।
9- राजद को खुद अब अपनी जाति का वोट नहीं है वो क्या बात करेंगे।
10- शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा लोगों की बुनियादी जरूरत, आज राज्य में पूरी तरह विफल है।
11- राज्य की स्थिति ऐसी है के हर गली में गुंडा नुमा नेता है, पर नेता कहीं नहीं है।
12- एआईएमआईएम का मकसद ही यही है के क्यादत के साथ राज्य और देश में कानून का राज हो, गुंडागर्दी और फर्जीवाड़ा का खात्मा हो।
13- एआईएमआईएम के उर्पयुक्त मिशन को हम पूरे राज्य में कामयाब बनायेंगे।
14- धोका फरेब की राजनीति, फर्जी सेक्यूलरवाद की राजनीति, डर और खौफ की राजनीति अब बिहार में नहीं चलने वाली है।
15- हम एआईएमआईएम की तरफ से मांग करते हैं इस अनपढ़ों से के एकबार अपना मेनिफेस्टो पढ़े और उसे आने वाले तीन महीनों के अन्दर हर्फ ब हर्फ लागू करे, अन्यथा हमारी पार्टी जनता के हित के लिए पूरे बिहार में आन्दोलन चलाएगी।
16- जदयू0 का किया है आज राजद में कल भाजपा में जनता जानती है, भाजपा हो या राजद नीतीश के सामने दोनों की कोई हैसियत नहीं है। इसलिए हम कहते हैं पहले भाजपा और अब राजद ढ़ोंग करना बंद करे, जदयू0 थर्ड क्लास की नौकरी अपने पहले दिन से देती आई है, वो आज भी दे रही है, हां राजद इसको अपना काम न गिनवाए, हिम्मत है तो अपना मेनिफेस्टो लागु करवाए।
17- एआईएमआईएम आने वाले वक्त की आवाज है और आप देख रहे होंगे के इस आवाज की गुंज अभी से ही इन फर्जीयों को सुनाई देनी शुरू हो गई हैं।
नजरे आलम
नेता, एआईएमआईएम