वरुण गांधी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के किसान श्री समोध सिंह पिछले 15 दिनों से अपनी धान की फसल को बेचने के लिए मंडियों में मारे-मारे फिर रहे थे, जब धान बिका नहीं तो निराश होकर इसमें स्वयं आग लगा दी। इस व्यवस्था ने किसानों को कहाँ लाकर खड़ा कर दिया है? कृषि नीति पर पुनर्चिंतन आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है।’
कई मौकों पर पार्टी लाइन से अलग राय रखने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी कभी लखीमपुर की घटना तो कभी किसानों के मुद्दों पर अपनी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। एक बार फिर से उन्होंने केंद्र के कृषि कानूनों को लेकर बयान दिया है।
वरुण गांधी ने ट्विट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के किसान समोध सिंह पिछले 15 दिनों से अपनी धान की फसल को बेचने के लिए मंडियों में मारे-मारे फिर रहे थे, जब धान बिका नहीं तो निराश होकर इसमें स्वयं आग लगा दी। बीजेपी सांसद ने कहा कि इस व्यवस्था ने किसानों को कहाँ लाकर खड़ा कर दिया है? कृषि नीति पर पुनर्चिंतन आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है।
इससे पहले वरुण गांधी ने योगी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए बाढ़ के मुद्दे को लेकर कहां था कि जब सब खुद से करना है तो सरकार की क्या जरूरत है। पीलीभीत से सांसद वरुण ने ट्वीट किया था कि तराई का ज्यादातर इलाका बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। बा
ढ़ से प्रभावित लोगों को सूखा राशन उपलब्ध कराया है ताकि इस विभीषिका के खत्म होने तक कोई भी परिवार भूखा ना रहे। यह दुखद है कि जब आम आदमी को प्रशासनिक तंत्र की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तभी उसे उसके हाल पर छोड़ दिया जाता है। जब सब कुछ अपने आप ही करना है तो फिर सरकार का क्या मतलब है।
उन्होंने कहा है कि सरकार को किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए. मैंने कभी कोई भ्रष्टाचार नहीं किया, लेकिन कई ऐसे भी नेता हैं जो पुलिस, खनन आदि से पैसे लेते हैं. मैंने न तो सांसद की सैलरी ली और न ही सरकारी घर. जनता ने मुझे उनके उत्थान और उनकी समस्याओं को उठाने के लिए चुना है, ना की मेरी उत्थान के लिए.
बता दें कि लखीमपुर खीरी में किसानों की धान की फसल न खरीदे जाने का मामला लगातार उठ रहा है. हाल ही में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता अनुराग बाजपेयी का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि वो पिछले 6 दिन से धान की ट्राली लेकर सरकारी खरीद केंद्र पर खड़े हैं, लेकिन उनका धान नहीं खरीदा जा रहा. अगर यही हाल रहा तो चुनाव में जनता सरकार को सबक सिखा देगी. अगर बीजेपी नेता का ये हाल है तो आम आदमी का क्या होगा.
ताज़ातरीन खबरों के लिए हिंदराष्ट्र के साथ जुड़े रहे ,आपको आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं आपके सुझाव का हम स्वागत करते हैं, और हाँ हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करना न भूलें।
खबर वही जो आपके लिए सही। हिंदराष्ट्र
By: Poonam Sharma .