राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगन ने तुर्की का नाम क्यों बदल दिया?

तुर्की नहीं अब तुर्कीय कहिए हां शुरू में अजीब लगेगा पर आदत हो जाएगी क्योंकि तुर्की का नाम अब बदला जा चुका है.

Turkey तुर्की का नया नाम अब Turkiye तुर्किये हो गया है।

तुर्की गणराज्य का नया नाम बदलने का अनुरोध संयुक्त राष्ट्र मैं स्वीकार कर लिया गया है संयुक्त राष्ट्र में अब तुर्की गणराज्य का नाम Turkiye तुर्कीये कर दिया गया है।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि तुर्की के विदेश मंत्री मेवतुल कावुसोग्लू ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को एक पत्र लिखा, जिसमें तुर्की का नाम तुर्किये करने का अनुरोध किया गया था।
दुजारिक ने आगे कहा कि पत्र मिलने के तुरंत बाद ही नाम बदल दिया गया है।

तुर्की अंकारा से मिली जानकारी के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफीन के मुताबिक तुर्की गणराज्य के विदेश मंत्री मेवतू ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनिए गुटेरेस को पत्र लिख तुर्की का नाम तुर्कीये करने को कहा था दिजारिक ने ने बताया पत्र मिलने के तुरंत बाद तुर्की का नाम बदलकर तुर्कीए कर दिया गया था।

तुर्की के विदेश मंत्री बताया संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों को पत्र लिखकर नाम का बदलाव करने में सफल रहे।

राष्ट्रपति ने कही थी ये बात
तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने दिसंबर में दिए गए भाषण के दौरान लोगों से अपील की थी कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर भाषा में तुर्कीये नाम का इस्तेमाल किया जाए।

राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कहा था कि तुर्कीए सभ्यता और मूल्यों का सबसे अच्छा प्रतिनिधितयो करता है। और अपने देश की कंपनियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने चीजों को निर्यात करते वक्त मेड इन तुर्कीए लिखें।

इन देशों ने भी बदले हैं अपने नाम

आज जो नीदरलैंड है पहले कभी हालैंड हुआ करता था,

मौजूदा उत्तरी मेसिडोनिया कभी सिर्फ मेसिडोनिया के नाम से जाना करता था।

ईरान ने भी अपना 1935 में नाम बदला था पहले उसका नाम फारस हुआ करता था। ईरान का मतलब फारसी भाषा में पर्शियन होता है स्थानीय भाषा के आधार पर देश का नाम किया गया था।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra