Aam Aadmi Party की नई टीम राष्‍ट्रीय पर‍िषद में क‍िस को म‍िली जगह, कौन है क‍ितना खास?

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अध्‍यक्षता में आज पार्टी की 10वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोज‍ित की गई. बैठक में आप की 34 सदस्‍यीय नई राष्ट्रीय परिषद का गठन भी क‍िया गया है.

इसमें द‍िल्‍ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल, ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया, द‍िल्‍ली के कैब‍िनेट मंत्री, द‍िल्‍ली और पंजाब के राज्‍यसभा व लोकसभा सांसद के अलावा कई व‍िधायक और पार्टी की प्रदेश ईकाईयों के संयोजक व वर‍िष्‍ठ नेताओं समेत कई नये चेहरों को जगह दी गई है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल माध्यम से राष्ट्रीय परिषद की 10वीं बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज 34 सदस्‍यीय नई राष्ट्रीय परिषद (New National Council) गठित हुई है.

परिषद में बहुत सारे नए सदस्य आए हैं. नए सदस्यों का स्वागत करता हूं. उम्मीद करता हूं कि आपका यह कार्यकाल बेहद सफल रहेगा. पिछले डेढ़-दो साल से पूरा देश और पूरी दुनिया इस सदी की सबसे बड़ी महामारी से जूझ रही है. 1918 के आसपास स्पेनिश फ्लू आया था. वह भी इसी तरह से खतरनाक था.
नई पर‍िषद में शाम‍िल हैं ये सभी 34 नाम;

सीएम अरव‍िंद केजरीवाल, ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोदिया के अलावा सत्‍येंद्र जैन, गोपाल राय, राजेंद्रपाल गौतम, इमरान हुसैन, राखी ब‍िडलान, आत‍िशी, दुर्गेश पाठक, राघव चड्ढा, एनडी गुप्‍ता, द‍िलीप कुमार पाण्‍डेय, संजय स‍िंह, प्रीत‍ि शर्मा मेनन, पंकज कुमार गुप्‍ता, द‍िनेश मोहन‍िया, गुलाब सिंह, कैप्‍टन शाल‍िनी स‍िंह, आद‍िल खान, बलज‍िंदर कौर, अमन अरोड़ा, हरपाल चीमा, सरबजीत कौर मानुका, डॉ. अल्‍ताफ अहमद, महेश बाल्‍मीक‍ि, नीलम यादव, वैंजी वेगास, इसुदान गढ़वी, गोपाल इटाल‍िया, भगवत मान, पृथ्‍वी रेड्डी, सुशील गुप्‍ता, कर्नल अजय कोठ‍ियाल और राहुल महाम्‍ब्रे प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं.

 

जातिगत समीकरण को भी रखा गया है व‍िशेष ख्‍याल

द‍िल्‍ली के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत को छोड़कर बाकी सभी मंत्र‍ियों को नई राष्‍ट्रीय पर‍िषद में जगह दी गई है. वहीं द‍िल्‍ली व‍िधानसभा की डिप्‍टी स्‍पीकर और तेजतर्रार वक्‍ता राखी ब‍िडलान को भी जगह दी गई है. नई पर‍िषद में जात‍िगत समीकरण का भी व‍िशेष ख्‍याल रखा गया है. इन सभी नेताओं की अपने समाज में भी अच्‍छी पकड़ मानी जाती है. द‍िल्‍ली से राज्‍यसभा सांसद संजय सि‍ंंह व एनडी गुप्‍ता के अलावा पर‍िषद में डॉ. सुशील गुप्‍ता को भी जगह दी है, वह वर्तमान में हर‍ियाणा के सह प्रभारी भी हैं.

अगले साल चुनाव वाले राज्‍यों को पर‍िषद में म‍िली अहम जगह

द‍िलचस्‍प बात यह है क‍ि इस बार नई पर‍िषद में बड़ी ही सूझबूझ के साथ उन सभी कद्दावर नेताओं को सदस्‍य बनाया गया है जोकि एक तरह से पब्‍ल‍िक के बीच में जाने माने चेहरे के रूप में नजर आते रहे हैं. साथ ही उन राज्‍यों को प्रत‍िनिध‍ित्‍व पर‍िषद में म‍िला है जिन राज्‍यों में अगले साल चुनाव होने जा रहे हैं. अगले साल द‍िल्‍ली नगर न‍िगम के भी चुनाव होने जा रहे हैं. न‍िगम संगठन की कमान संभालने वाले नेताओं को भी पार्टी में पूरी जगह दी गई है.

इन सदस्‍यों को इस वजह से म‍िली पर‍िषद में जगह

इसके अलावा उत्‍तराखंड के सीएम कैंड‍ीडेट कर्नल अजय कोठ‍ियाल, पंजाब से भगवंत मान, गोवा से राहुल महाम्‍ब्रे, गुजरात के जाने माने टीवी एंकर इसुदान गढ़वी, यूपी में पूरी कमान संभाले द‍िल्‍ली से राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह का व‍िशेष ख्‍याल रखा गया है.

गुजरात, पंजाब, उत्‍तराखंड में लंबे समय से पार्टी का व‍िस्‍तार करने में जुटे द‍िनेश मोहन‍िया, गुलाब सिंह, आतिशी, राघव चड्ढा को जगह देने में पार्टी पीछे नहीं रही है. आप संयोजक इनकी पार्टी व‍िस्‍तार को लेकर की जा रही गत‍िव‍िध‍ियों पर पूरी नजर बनाये हुये हैं।

By: Poonam Sharma

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra