Aligarh निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर 06 बीएलओ का अग्रिम आदेशों तक रोका गया वेतन
Aligarh News 18 नवम्बर 2023 को 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में नियुक्त बीएलओ द्वारा लापरवाही बरते जाने के सम्बन्ध में अपर जिला अधिकारी प्रशासन पंकज कुमार ने बताया है कि 76-अलीगढ़ विधानसभा aligarh निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त बूथ लेबिल अधिकारियों के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्य में विगत 27 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रकाशन के पश्चात से ही इनके द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण से सम्बन्धित कोई कार्य नहीं किया जा रहा है।
इनके द्वारा अपने बूथ पर फार्म- 6, 7 व 8 से सम्बन्धित कोई भी प्रगति नहीं की गयी है। इनका बूथ शून्य प्रदर्शित हो रहा है। इनको कई बार अवगत कराये जाने के उपरान्त भी इनके द्वारा कोई निर्वाचन कार्य नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त 09 नवम्बर 2023 को भी तहसील कोल में की गयी समीक्षा बैठक में भी ये बीएलओ जानबूझकर अनुपस्थित रहे हैं।
इनके द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में कोई रूचि नहीं ली जा रही है, जिससे इनको आवंटित किए गये बूथों पर कोई प्रगति नहीं हो पा रही है।
उक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कर्मचारियों- बीएलओ गुंजन सिंह सांगुरे सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय लोधा नं0-1, प्रीती बंसल कर्मचारी संविलियन विद्यालय लोधा, दिनेश कुमार राजावत अनुदेशक पूर्व माध्यमिक विद्यालय भकरोला, प्रमोद कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय चिलकौरा, राघवेन्द्र सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय करसुआ लोधा, श्रीमती सीमा रावत शिक्षा मित्र मुल्लापाड़ा भुजपुरा के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना किए जाने और लापरवाही बरते जाने पर इनका अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकते हुए विभागीय कार्यवाही की गयी है।