rca amu 2023 result अलीगढ़ 31 अगस्तः
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) के 6 छात्रों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा 2022 उत्तीर्ण की है।
AMU RCA आरसीए के निदेशक प्रो. सगीर अहमद अंसारी ने बताया कि चयनित छात्रों में सुश्री सुबुक मुस्कान (रैंक
सुश्री सुबुक मुस्कान (रैंक
29), सुश्री रमशा तनवीर (रैंक 133), श्री मोहम्मद कासिम (रैंक 135), श्री मोहम्मद आसिम चैधरी (रैंक 223), श्री आलोक कुमार वर्मा (232) और श्री आजम रहमानी (302) शामिल हैं।
एएमयू के Acting VC Amu कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज ने चयनित छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी और रजिस्ट्रार श्री मोहम्मद इमरान (आईपीएस) ने कहा कि उनकी सफलता अन्य छात्रों को अपने-अपने क्षेत्र में सफलता की नयी कहानियां लिखने के लिए प्रेरित करेगी।