दिवाली हो या कोई और त्योहार हम अपने घरों को खुशियों से भर देते हैं, मिठाई बांटते हैं और त्यौहारों का लुत्फ उठाते हैं।
लेकिन हमारे ही बीच एक संस्था ऐसी भी है जिसका त्योहारों को मनाने का अंदाज़ अनोखा है। जिसका सपना है कि इस देश का का कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नहीं सोना चाहिए , हाँ हम अलीगढ़ शहर में पाँच वर्षों से सेवा कर रहे रोटी बैंक संस्था की ही बात कर रहे हैं ।
रोटी बैंक के संस्थापक ने बताया कि रोटी बैंक आज से पांच साल पहले एक मात्र विचार हुआ करता था जो कि उन्हें फेसबुक के माध्यम से आया था ।
और आज रोटी बैंक पिछले पाँच बर्षों से प्रत्येक रविवार को गरीब लोगों को फ्री खाना मुहैया करवाती है ।
रोटी बैंक टीम का हर त्योहार दूसरों को खुशियां बांटकर ही मुकम्मल होता है। इस दिवाली संस्था के सदस्यों द्वारा दिवाली के उपलक्ष्य में 3 दिन का प्रोग्राम चलाया गया जिसमें संस्था के द्वारा दीवाली गिफ्ट पैकेट तैयार किया गया उस पैकेट में राशन सामिग्री जैसे की आटा,चावल,चीनी,तेल,सूजी,आलू ,नमक इत्यादि मौजूद हैं ,
जो बच्चे आर्थिंक तंगी के कारण अपने त्योहार मनाने के सपने को दबा रहने देते हैं ऐसे बच्चों के लिए संस्था की ओर से आतिशबाजी , मिठाइयाँ व खिलोनो का भी वितरण किया गया , ऐसा हमें संस्था के सचिव अभिषेक गुप्ता ने बताया ।
वहीं संस्था के सह-संस्थापक कहते हैं की जरूरमंद लोगों की मदद करना समाज के प्रत्येक सामर्थ्य व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आकांक्षा सिंह , तान्या सिंह, उत्कर्ष जादौन , विकल्प शर्मा , साक्षी जिन्दल(HDFC) का विशेष योगदान रहा ।
आपको इस तरह की न्यूज़ कैसी लगी, कमेंट में बताएं सोशल मीडिया पर फॉलो करें और ज्यादा शेयर करें।
इस दिवाली आसपास के लोकल दुकानदारों से खरीदारी कर उनकी भी दिवाली मनाने में मदद करें।