यू0पी0 बोर्ड की हाईस्कूल विज्ञान परीक्षा में पकड़े गये तीन फर्जी छात्र

फर्जी छात्र आधार कार्ड में कम उम्र दिखाकर 6-8 वर्ष बाद दे रहे थे पुनः परीक्षा

अतरौली के एसीए इंटर कॉलेज से अनुज एवं केएमवी इंटर कॉलेज से हरिओम एवं आकाश दे रहे थे परीक्षा

एडीएम विधान जायसवाल ने बताया कि यूपी बोर्ड हाई स्कूल की विज्ञान परीक्षा में एसीए इंटर कॉलेज रायपुर अतरौली में अनुज कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह जनपद बुलंदशहर के परीक्षार्थी को संदिग्ध मान कर पूछताछ की गयी। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अनुज कुमार द्वारा फर्जी आधार कार्ड लाकर द्वारा परीक्षा दी जा रही है, इसके साथ ही अतरौली निवासी हरिओम सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह को केएमवी इंटर कॉलेज में दोबारा परीक्षा देते दबोचा गया। उन्होंने स्वीकार किया कि वे इससे पूर्व समुद्री देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाजीपुर से वर्ष 2010 में परीक्षा दे चुके हैं। ठीक इसी प्रकार से सैदपुर निवासी आकाश पुत्र हरेंद्र सिंह जोकि बुलंदशहर के निवासी हैं वर्ष 2017 में हाईस्कूल की परीक्षा दे चुके हैं वर्तमान में अपनी जन्मतिथि बदल का परीक्षा देने को देने की कोशिश कर रहे थे। एडीएम ने बताया कि तीनों छात्रों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गयी है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra