अलीगढ़ में धर्म संसद की अनुमति हुई तो परचम पार्टी करेगी विरोध प्रदर्शन – परचम पार्टी ऑफ इंडिया ।

22 व 23 जनवरी को अलीगढ़ में धर्म संसद के ऐलान पर परचम पार्टी ऑफ इंडिया की प्रदेश इकाई की बैठक में अध्यक्ष सय्यद नाज़िम अली ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा यदि प्रशासन ने इसकी अनुमति दी तो परचम पार्टी करेगी विरोध प्रदर्शन।

प्रदेश अध्यक्ष सय्यद नाज़िम अली ने कहा आरएसएस के दिशा निर्देश के अनुसार बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने की अपनी नीति पर अग्रसर है। बीजेपी की शुरुआती रैलियां जिसमे मोदी और अमित शाह जैसे लोग जो सम्मानित पदों पे बैठे हैं, ऐसे भाषण दिए जो धर्म संसद में दिए गए बयानों से कम नही थे।ये केवल गैर हिदुओं और खास कर मुस्लिमों के खिलाफ माहौल बनाकर हिंदुओं का ध्रुवीकरण करने की नीति नही है बल्कि ये एक सोची समझी साज़िश के तहत हिन्दू राष्ट्र का सिद्धांत है जिसका अंतिम लक्ष्य भारतीय संविधान को खत्म करके मनुवाद की मुक्त बाजार अर्थव्यवस्था को लागू करना है।
परचम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता नाज़िम इलाही ने कहा आरएसएस से जुड़े विभिन्न संगठन जैसे धर्म संसद, विहिप, बजरंगदल व हिन्दू वाहिनी आदि को सरकारी संरक्षण प्राप्त है।मुसलमानो को ये समझ लेना चाहिए कि वो हिन्दू राष्ट्र की ज़मीन पर बराबरी के हकदार नही हैं। इसलिए देश के हर नागरिक को चाहिए कि देश के लोकतंत्र को भीड़तन्त्र में बदलने से रोकने के लिये आगे आये।
राष्ट्रीय सचिव सय्यद तनवीर अहमद ने कहा की परचम पार्टी ऑफ इंडिया इस तरह देश का माहौल खराब करने वाली ताकतों डट कर सामना करेगी और यदि प्रशासन ने इसकी अनुमति दी तो परचम पार्टी सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करेगी।
https://www.youtube.com/watch?v=j0AQCo3pA2g
Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra