Rampur kemri केमरी में 29वीं रैंक लाकर जज बनी सुबुक मुस्कान से मिलने पहुंचा AAP डेलीगेशन
Rampur News आम आदमी पार्टी के Aap प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला एवं ज़िला अध्यक्ष अंसार अहमद साहित 20 सदस्य डेलिगेशन केमरी पहुंचा वहां हाल-ही में 29वीं रैंक लाकर जज बनी सुबुक मुस्कान को मुबारकबाद देकर हौसला अफजाई की।
प्रदेश प्रवक्ता फैसल लाला ने कहा की यह जानकर बहुत खुशी हुई की आज से पहले पीसीएस जे में कामयाब होकर तौसीफ रज़ा ने केमरी में इतेहास रचा था और अब एक सामान्य परिवार की बेटी सुबुक मुस्कान ने मुल्क में सबसे मुश्किल इम्तेहानो में शामिल पीसीएस जे के इम्तेहान में अपनी कड़ी मेहनत लगन के साथ कामयाबी हासिल की और अपने वालीदैन समेत केमरी और पूरे ज़िले का नाम रौशन किया हम उम्मीद करते हैं की सुबुक मुस्कान के कलम से इंसाफ निकलेगा, पूरा परिवार मुबारकबाद का मुस्ताहिक है।
Aap Rampur ज़िला अध्यक्ष अंसार अहमद ने कहा की जैसे सुबुक मुस्कान ने केमरी का नाम रौशन किया है हमारी सभी वालीदैन से गुज़ारिश है अपने बच्चों को आला तालीम देकर केमरी के मुस्तकबिल में चार चांद लगाएं।
Kemri Rampur Aap इस मौके पर नगर पंचायत केमरी से वार्ड 1 से सभासद अल्बा मोहदी, सभासद वार्ड 2 मौ० फैजान,सभासद वार्ड 3 राज़दा,सभासद वार्ड 4 शकील अंसारी,सभासद वार्ड 5 मौ० शरीक परवेज़,सभासद वार्ड 7 शमशीला,सभासद वार्ड 9 निसार अहमद,सभासद वार्ड 10 अंसार अहमद,सभासद वार्ड 11 मौ० वकील,सभासद वार्ड 12 नियाज़ अहमद,सभासद वार्ड 14 अबदुल अय्यूब,सभासद वार्ड 13 गुलफ्शा बी, ज़िला प्रवक्ता रय्यान खां, आलमगीर, सोशल मीडिया प्रभारी नासिर हुसैन आदि मौजूद रहे.