Post Views: 1,166
Nitish Kumar की रैली में हंगामा
Tarapur Vidhansabha की रैली करने पहुंचे थे
तारापुर विधानसभा चुनाव केलिए रैली करने पहुंचे नितीश कुमार को युवाओ के विरोध का पड़ा जैसे ही नितीश अपना भाषण शुरू किया वैसे ही वहां उपस्थित लोगो ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
भीड़ का कहना था कि नितीश सरकार ने केवल जनता को लूटा है बेरोगारी को लेकर सरकार उदासीन है, हंगामा बढ़ते देख मंत्री चौधरी ने लोगो से हाथ जोड़कर लोगो से शांत रहने की अपील भी की लेकिन इसके बावजूद भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
इसपर नितीश कुमार ने लोगो पर तंज कसते हुए कहा की इन्हे किसी के द्वारा भेजा गया है तो शांत कैसे होंगे
हालाँकि लोगो से अपील भी कर सकते थे उनकी समस्याएं सुन सकते थे लेकिन ऐसा उन्होंने नहीं किया।
बिहार में बढ़ती बेरोजगारी पर सरकार उदासीन
यहाँ एक बात तो निकलकर सामने आती है की बिहार में बेरोजगारी की समस्या तो है नहीं तो हर साल मजदूरों को वहां से नौकरी के लिए पलायन नहीं करना पड़ता। ये बात वहां की सरकार को समझाना पड़ेगा और लोगो से बात करनी पड़ेगी की उनकी क्या -क्या समस्याए हैं?
By:Poonam Sharma
ताज़ातरीन खबरों के लिए पढ़ते रहिये हिंदराष्ट्र।