अलीगढ़, 29 दिसंबरः कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एएमयू के जीएनएम तृतीय वर्ष के 14 छात्र-छात्राओं ने फैकल्टी सदस्यों श्रीमती रुबीना नाज और श्रीमती दीप्ति मिंज के साथ अलीगढ़ में अनाथों और मानसिक रोगियों के लिए ‘मिशनरी ऑफ‘ होम चौरिटी का दौरा किया। जहां पर सिस्टर और अधिकारियों ने छात्रों का स्वागत किया और उन्हें अनाथालय के इतिहास और इसकी स्थापना के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने मरीजों से बातचीत भी की और विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया।
इसके अलावा नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने अहमदी स्कूल का दौरा भी किया जहां उन्होंने अहमदी स्कूल के छात्रों से बातचीत की और स्कूल की विभिन्न सुविधाओं और गतिविधियों का अवलोकन किया.
नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. फराह आजमी ने इन यात्राओं के आयोजन के लिए अपने छात्रों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की।