भारत में Omicron पर ताजा Update ये है कि अब भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।
महाराष्ट्र में अब Omicron से संक्रमित लोगों की संख्या कुल मिलाकर 10 हो गई है।
महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा यात्रियों के लापता होने की खबर है। ये यात्री विदेशों से महाराष्ट्र पहुंचे थे।
राजस्थान में Omicron के जो 9 मामले आए हैं उनमें से कुछ लोग दक्षिण अफ्रीका से आए थे, जिन्होंने जयपुर में एक शादी Attend की थी जिसमें 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे।अब इन मेहमानों की लिस्ट निकलवाकर सबकी Contact Tracing कराई जा रही है।
भारत में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और बड़ी संख्या में लोग इनमें हिस्सा ले रहे हैं इसलिए हम आपसे कहना चाहते हैं कि अगर आपके घर-परिवार में भी शादी जैसा कोई आयोजन है तो आप Social Distancing के नियमों का पालन जरूर करें।
इसके अलावा वैक्सीनेशन पर सोमवार को दिल्ली में National Technical Advisory Group on Immunisation की अहम बैठक हुई जिसमें Indian Medical Association यानी IMA ने 5 महत्वपूर्ण सिफारिशें की। पहली डोज बच्चों का वैक्सीनेशन जल्द शुरू किया जाए। दूसरी बूस्टर ZyCoV-D (ज़ॉयकोव डी) वैक्सीन 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को देनी शुरू की जाए।
ये भारत की पहली Needle-free वैक्सीन है जिसमें सुई की जगह एक Injector का इस्तेमाल होता है। तीसरी स्वास्थ्य कर्मियों को बूस्टर डोज दी जाए। चौथी यात्राओं पर रोक ना लगाई जाए और पांचवी भीड़-भाड़ वाले आयोजन रोके जाएं ताकि नए वैरिएंट के फैलने की रफ्तार कम की जा सके।
इस Study का सार ये है कि तीसरी लहर आ जरूर सकती है लेकिन इसका प्रभाव दूसरी लहर की तरह तबाही लाने वाला नहीं होगा। अगर हल्के Lockdown और Night Curfew लगाने की आवश्यकता पड़ी और भीड़-भाड़ वाले आयोजनों पर रोक लगा दी जाए तो Omicron को बढ़ने से रोका जा सकता है।
कुल मिलाकर आपको ये ध्यान रखना है कि जो गलतियां आपने पहली और दूसरी लहर के दौरान की थी वो आपको इस बार नहीं करनी है और Covid प्रोटोकॉल का हर कीमत पर पालन करना है। Omicron की वजह से देश के अलग-अलग शहरों के एयरपोर्ट्स पर विदेशों से आने वाले यात्रियों की सख्ती से जांच की जा रही है, जिस वजह से Airports पर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं।