स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परछाई फाउंडेशन कार्याले पर ध्वजारोहण का समारोह हुआ जिसमे मुखय अतिथि सतलुज जल विदुत् निगम से सीनियर मैनेजर नायाब अहमद ने ध्वजारोहण व परछाई फाउंडेशन की टीम ने मिल कर राष्ट्रीय गान गा कर के कार्यक्रम प्रारंभ किया।
उस के बाद सब परछाई फाउंडेशन की टीम ने समारोह मे आये लोगों में लड्डू व नाश्ता वितरित किया।
आज के इस कार्य को सफल बनाने में परछाई फाउंडेशन के अध्यक्ष शोऐब अहमद, सलाहकार मोहम्मद असलम खान, प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद फरदीन, ज़ेहरा काज़मी,ताबिश् खान, नवाज़िश खान,उज़ेर अहमद,मोहम्मद नवेद, ज़ैनब् खान,शाद अहमद, मोहम्मद अशरफ, शाहबाज़ खान,मोहम्मद अफज़ल, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद अहमद, मसूद अहमद व अन्य साथियों ने पूण योगदान दिया ।