महिला दिवस की रात, तीन महिलाओं की मौत, पूरा देश स्तब्ध -हाजी जमीर उल्लाह खान

अलीगढ़। कोतवाली क्षेत्र इस्लाम नगर, भुजपुरा में आर्थिक तंगी की वजह से महिला दिवस की रात्रि में 3 महिलाओं द्वारा आत्महत्या करने से इंसानियत शर्मसार हो गई। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि गरीबी का इतना दर्दनाक चेहरा देखकर स्तब्ध हूँ।

आर्थिक तंगी के कारण एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत से सदमे में हूँ। इस घटना ने उत्तर प्रदेश में मौजूदा भाजपा सरकार की झूठी जनकल्याणकारी नीतियों की पोल खोल दी है। यह घटना चीख चीख कर कह रही है कि जमीनी स्तर पर गरीबों की ये हालत है। परिवार की मुखिया नगीना और उसकी दोनों जवान बेटियों की मौत ने भाजपा की सरकार को जनता के कटघरे में खड़ा कर दिया है।

यह एक ऐसी दर्दनाक घटना है, जिसमें सरकार जनता को जवाब देने की हालत में भी नहीं है। मैं मांग करता हूं कि इस परिवार की मुखिया नगीना के इलाज में स्वास्थ्य विभाग की कहां कमी रही इसकी जांच की जाए और सरकार द्वारा चलाई जा रही परिवार कल्याण नीतियां इस परिवार तक कैसे नहीं पहुंची।

इस परिवार की आर्थिक स्थिति की सुध किसी भी परिवार कल्याण अधिकारी कर्मचारी ने क्यों नहीं ली ? इसकी जांच होनी चाहिए और सरकार को गरीबी के इस दर्दनाक चेहरे से भी पूर्ण रूप से अवगत होना चाहिए। गरीबों के कल्याण के लिए जमीनी स्तर पर काम होने चाहिए। इस प्रकरण में जो भी दोषी है।

उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। यह घटना उत्तर प्रदेश की विधानसभा में गूंजनी चाहिए। जिससे गरीबों को जमीनी स्तर पर आर्थिक सहायता मिल सके, गरीबों के लिये सरकार गंभीर हो सके। मैं इस पूरी घटना को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को बता कर मांग करूंगा कि वह इस दर्दनाक घटना को विधानसभा में उठायें।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store