जराहत विभाग में मरीजों के लिए ऑनलाइन टेली परामर्श सुविधा।

अलीगढ़, 27 मईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के यूनानी चिकित्सा संकाय के जराहत विभाग ने विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए ऑनलाइन/टेली-परामर्श सेवाएं शुरू की हैं। विभाग ने ईएनटी, नेत्र चिकित्सा और सामान्य सर्जरी में भी ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श सुविधा शुरू की है जिससे सामान्य रोगियों को काफी राहत मिलेगी। विभाग के डॉक्टर अपने निर्धारित समय सारिणी के अनुसार सोमवार से शनिवार तक सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।

सर्जरी विभाग के अध्यक्ष प्रो. इकबाल अजीज (एमबीबीएस, एमएस जनरल सर्जरी) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार वह स्वयं मंगलवार और शुक्रवार को फोन नम्बर 8527468191/9897008768 और ईमेल आईडी waseemahmad32@yahoo.com पर उपलब्ध रहेंगे। प्रोफेसर तफसीर अली (बीयूएमएस, एमएस जराहत) बुधवार और शनिवार को फोन नंबर 7017474312, और ईमेलः tafseerali@gmail.com पर मरीजों को चिकित्सा सलाह प्रदान करेंगे।

इसी तरह डा. वसीम अहमद (बीयूएमएस, एमएस जराहत) से सोमवार और गुरुवार को ईमेल आईडीः waseemahmad32@yahoo.com पर संपर्क किया जा सकता है।

डा. रहीदा हिलाल (बीयूएमएस, एमएस जराहत) से फोन नंबर 9997606097 और ईमेल आईडी rahidahilal@gmail.com पर सोमवार और शुक्रवार को नेत्र चिकित्सा और ईएनटी से संबंधित रोगी संपर्क कर सकते हैं, जबकि ईएनटी में आधुनिक चिकित्सा परामर्श के लिए डा यासमीन अजीज (एमबीबीएस, एमएस, ईएनटी) से मंगलवार और गुरुवार को फोन नंबरः 9837165138, और ईमेल आईडीः yasmeenaziz1972@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त नेत्र चिकित्सा में मार्डन चिकित्सा परामर्श के लिए डा नेहा त्यागी (एमबीबीएस, एमएस) से बुधवार और शनिवार को फोन नंबरः 7011557367, और ईमेल आईडीः nehakgmc08@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store