अलीगढ़:देश और प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के दृष्टिगत Aligarh Muslim university के Jawahar Nehru Medical college तथा डा० ज़ियाउद्दीन अहमद डेंटल कालिज में संचालित ओपीडी सेवा आगामी 15 अप्रैल से बन्द करने का निर्णय लिया गया है, जबकि इमरजेंसी सेवाएं ट्रामा सेंटर में यथावत बहाल रहेंगी।
जेएन मेडिकल कालिज हास्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं कालिज के प्रिंसिपल प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार मेडिकल कालिज में 15 अप्रैल प्रातः 8 बजे से ओपीडी सेवा बन्द हो जाएगी जबकि मेडिकल कालिज के चिकित्सकों द्वारा ई-ओपीडी सेवा समस्त कार्य दिवस में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे रोगियों के लिये उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान केवल इमरजेंसी सर्जरी ही की जाएंगी।
दूसरी ओर डा० जेडए डेंटल कालिज के प्राचार्य प्रोफेसर आरके तिवारी ने बताया है डेंटल कालिज हास्पिटल में ओपीडी सेवा बन्द होने के कारण दंत चिकित्सा से संबंधित इमरजेंसी सेवाएं जेएन मेडिकल कालिज के ट्राॅमा सेंटर में उपलब्ध होंगी।
यह निर्णय कोविड संक्रमण के मामलों को कम करने तथा चिकित्सकों और संसाधनों का प्रभावी रूप से इस्तेमाल करने के दृष्टिगत लिया गया है।