एएमयू में ओपन स्विमिंग चौंपियनशिप 2022 संपन्न

अलीगढ़, 4 नवंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की गेम्स कमेटी के स्विमिंग क्लब द्वारा आयोजित इंटरहॉल और अलीगढ़ जिला आयु वर्ग एवं ओपन स्विमिंग चौंपियनशिप 2022 की पुरुष श्रेणी में अनिवासी छात्र केंद्र (एनआरएससी) के एस काशिफ हसन नकवी ने जीत दर्ज कराई जबकि वीएम हॉल के अब्दुल मन्नान दूसरे स्थान पर रहे।

जिला ओपन (पुरुष) वर्ग में मोहम्मद शोएब और शाहजेब खान क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे; जबकि रम्शा फारूक और सानिया महिला ओपन प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता रहीं।

अब्दुल हन्नान को ग्रुप 1 (ब्वायज) में विजेता घोषित किया गया, जबकि फैज़ अली दूसरे स्थान पर रहे; मोहम्मद अरसलान ने ग्रुप 2 (ब्वायज) में पहला पुरस्कार हासिल किया, जिसमें बिलाल काज़मी दूसरे स्थान पर रहे।

आहिल नवेद उस्मानी ने ग्रुप 3 (ब्वायज) वर्ग में जीत हासिल की जिसमें सैयद यूसुफ रिज़वी उपविजेता रहे और ग्रुप 4 (ब्वायज) प्रतियोगिता में अयान नासिर और आहिल सोहेल क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे।

ग्रुप 1 (गर्ल्स) प्रतियोगिता में, फातिमा जायरा इमाम ने दूसरा स्थान सामिया खान के साथ प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। रिया अग्रवाल और इमान रिजवी ने ग्रुप 2 (गर्ल्स) में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल किया।

विजेताओं को मुख्य अतिथि, एएमयू रजिस्ट्रार, श्री मोहम्मद इमरान (आईपीएस) और मानद अतिथि, प्रो अफिफुल्ला खान (ओएसडी डवलपमेंट); प्रोफेसर एस अमजद अली रिजवी (खेल समिति सचिव) और डॉ फारूक अहमद डार (अध्यक्ष, स्विमिंग क्लब) ने पुरस्कार वितरित किये।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store