मुजफ्फरनगर:मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी
मदरसा हिमायतुल उलूम जटवाड़ा में मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी की अध्यक्षता में साइंटिफिक रिसर्च अकेडमी की अहम बैठक आयोजित की गई जिसमें कई प्रस्ताव पारित हुए।
१- मौलाना मोहम्मद हनीफ रहमतुल्लाह अलेह की किताब तसव्वुर आखिरत का रस्म इजरा (विमोचन) मदरसा हिमायतुल उलूम जटवाड़ा में किया जायेगा जिसमें तमाम मसालिक के उलेमाओं की उपस्थिति को सुनिश्चित किया जायेगा
२- साइंटिफिक रिसर्च अकेडमी की तरफ से एक मासिक पत्रिका प्रकाशित की जायेगी जिसकी जिम्मेदारी मौलाना इनामुलला क़ासमी को दी गई है
३- मौलाना मोहम्मद हनीफ रहमतुल्लाह अलेह के नाम से जानसठ जिला मुजफ्फरनगर में एक पुस्तकालय की स्थापना की जायेगी उसके लिए हाजी मुहम्मद क़ासिम बाबू की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है जिसमें मौलाना मोहम्मद नईम क़ासमी अलीग और मुफ्ती मोहम्मद अब्दुल्ला शामिल हैं।
मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने नारा दिया कि हम आधी रोटी खाएंगे पर बच्चों को जरुर पढ़ाएंगे। इसके लिए जगह जगह शिक्षा जागरुकता अभियान चलाने पर जोर दिया और जरुरत मन्द छात्रों को स्कॉलरशिप देने का एलान किया।