Post Views: 1,119
“हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और आप क्याT20 खेलेंगे?”, असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम पर साधा निशाना
यूएई में टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट का आगाज हो चुका है और इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच रविवार, 24 अक्टूबर को खेला जाएगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। अब भारत में इस मैच पर सियासत भी शुरू हो गई है। हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस मैच का विरोध किया है। बकौल असदुद्दीन ओवैसी, एक तरफ जम्मू-कश्मीर में 9 जवान शहीद हो गए हैं और उधर, मोदी सरकार 24 अक्टूबर को क्रिकेट मैच खिला रही है।
ओवैसी ने यूपी की एक चुनावी रैली में यह बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि – क्या मोदी जी ने नहीं कहा था कि फौज मर रही है और मनमोहन सिंह की सरकार बिरयानी खिला रही है। अब 9 सैनिक मर गए और आप T20 खेलेंगे? पाकिस्तान कश्मीर में भारतीयों की जान से T20 खेल रहा है।
ओवैसी ने आगे कहा, कश्मीर में टार्गेटेड किलिंग हो रही है, हथियार आ रहे हैं. इंटेलिजेंस क्या कर रहा है? अमित शाह क्या कर रहे हैं? 370 हटाने के बाद कहा था कि कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो गया, लेकिन कुछ खत्म नहीं हुआ।
गिरिराज सिंह भी जता चुके विरोध: भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले का विरोध भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी किया है। गिरिराज सिंह ने कहा है, इस मैच पर फिर से विचार किया जाना चाहिए। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते ठीक नहीं हैं। कश्मीर में लगातार आतंकी गोलियां बरसा रहे हैं। चुन-चुनकर गैर-कश्मीरियों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है।
मैच रद्द करने की मांग पर बीसीसीआई का जवाब: बीसीसीआई अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसका जवाब देते हुए कहा, कश्मीर में जो हत्याएं हो रही हैं, वह दुखद हैं। हम कड़ी निंदा करते हैं। जहां तक भारत-पाकिस्तान मैच का सवाल है, तो यह ICC के अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत होता हैं, उसमें हम किसी भी देश के साथ खेलने से मना नहीं कर सकते हैं।
ताज़ातरीन खबरों के लिए हिंदराष्ट्र के साथ जुड़े रहे आपको आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं आपके सुझाव का हम स्वागत करते हैं, और हाँ हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करना न भूलें।
खबर वही जो आपके लिए सही। हिंदराष्ट्र
By; Poonam Sharma .