हिजाब विवाद पर ओवैसी ने व्यक्त की प्रतिक्रिया

कर्नाटक| कर्नाटक में हो रहे हिजाब विवाद को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने कहा है की राज्य में संवैधानिक अधिकारों का जमकर उल्लंघन हो रहा है। एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सराय तारिन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की मैं अल्लाह से प्रार्थना करता हूँ की कर्नाटक में हिजाब पहनने को लेकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रही हमारी महिलाओं को सफलता प्राप्त हो।

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, कर्नाटक में संविधान के अनुच्छेद 15, 19 और 21 का गंभीर उल्लंघन किया जा रहा है. मैं कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के इस फैसले की निंदा करता हूं।

जानकारी के लिए बता दें 4 फरवरी को कुछ छात्राओं को हिजाब पहनकर कॉलेज में प्रवेश से कथित तौर पर मना करने के बाद कर्नाटक में कई विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. उडुपी जिले के गवर्नमेंट गर्ल्स पीयू कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें कक्षाओं में जाने से रोक दिया गया है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra