उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत हुई है और सपा मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभर कर सामने आई है। वही अब इस वक़्त समाजवादी पार्टी की ओर से यह बात सुर्खियों के है कि शिवपाल सिंह यादव को प्रतिपक्ष का नेता बनाया जाएगा। यह बात जब से सामने आई है तब से विपक्ष में हड़कंप मचा हुआ है और एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने एक बयान जारी किया है और कहा है कि जब वोट मांगने की बात थी तब अखिलेश को मुलायम याद आए और अब जब पद देने की बात हुई तब भी वह परिवार तक सीमित रहे।
उन्होंने शिवपाल को प्रतिपक्ष का नेता बनाए जाने वाले बयान को लेकर अखिलेश पर तंज कसा और कहा, कि वह अभी भी परिवारवाद से आगे नही निकल पाए हैं। वह आज भी राजनीति को अपने परिवार तक देखते है। उन्हें चाहिए था कि प्रतिपक्ष का नेता शिवपाल की जगह आजम खां को बनाया जाना चाहिए था।