Pakistan vs USA T20 World Cup 2024
मेज़बान यूएसए की टीम ने सुपर ओवर में यह मुक़ाबला अपने नाम कर लिया.गुरुवार को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 159 रन बनाए.इसके जवाब में अमेरिका ने तय 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना दिए, जिसके बाद मैच टाई हो गया.इसके बाद सुपर ओवर खेला गया, जिसमें अमेरिका ने 18 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 13 रन ही बना पाई.
आपको बता दे पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजी सबसे मजबूत मानी जाती है और दुनिया भर में काफी चर्चा का विषय भी रहती है और दुनिया की वही देख ऐसी क्रिकेट टीम है कि जो सामने वाले टीम को देखकर अपना अस्तर काम और ज्यादा करती है अगर वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम के साथ खेलेगी तो उसका अस्तर उसे लेवल का होगा और जिंबॉब्वे और नेपाल के टीम के साथ खेलेगी तो उसके बराबर आकार खेलेगी और यही हाल पिछले कई माचो में देखा गया है।पिछले मैच में मोहम्मद आमिर शाहिद अफरीदी हारीश रोफ जैसे खतरनाक बॉलर बिल्कुल साधारण तरीके से बोल करते नजर आए।