पाक को अब भारत की आवश्यकता

पाकिस्तान| पाकिस्तान और भारत हमेशा ही अपने विरोध के चलते सुर्खियों में रहते हैं। वहीं इस वक़्त भारत से विमुख हुआ पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है और उसने भारत से मदद की अपील की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद ने भारत से अपील की है की वह उनके साथ व्यापार आरम्भ करे जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।

डॉन न्यूज अखबार से मिली जानकारी के मुताबिक दाऊद ने कहा कि आज भारत के साथ व्यापार समय की जरूरत है.क्योंकि पाकिस्तान इस वक़्त आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पाकिस्तान वाणिज्यिक मंत्रालय ने कहा है की पाक को इस वक़्त आवश्यकता है भारत के समर्थन की और यदि भारत के साथ पाक व्यापार के रास्ते खुल जाते हैं तो पाक अपनी स्थिति से थोड़ा उभर सकता है।

बता दें जब वर्ष 2019 में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी। तब भारत और पाकिस्तान के मध्य होने वाले व्यापार को बन्द कर दिया। अब पाक अपनी जरूरतों को देखते हुए भारत के साथ पुनः व्यापार की शुरुआत करना चाहता है।

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store