दुनिया में गूंजने वाली पाकिस्तान की बुलंद आवाज आज खामोश

पाकिस्तान में बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान इमरान खान के खिलाफ 174 वोट मिले और गिर गई क्रिकेटर इमरान खान की सरकार,और विपक्षी नेता शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे

पीएमएलएन के सांसद या सादिक अब नए स्पीकर का चार संभाल लिया है और उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवाया।

आपको बता दें वोटिंग के दौरान इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ के सांसद सदन से बाहर चले गए और इससे पहले स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने इस्तीफा दे दिया।

आपको बता दें प्रधानमंत्री इमरान खान अपने आखरी राष्ट्र संबोधन में कहा कि मैं आखिरी गेंद तक पाकिस्तान के लिए लड़ता रहूंगा।

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के मौजूदा अध्यक्ष हैं और उन्होंने 1998 और 99 और फिर 2008 से 2028 तक पाकिस्तान के पंजाब के मुख्यमंत्री का भी पद संभाला है

होने वाले नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि हम किसी से बदला नहीं लेंगे।

पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल ने दिया इस्तीफा
इमरान सरकार के अविश्वास प्रस्ताव हारने के साथ ही पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल ने इस्तीफा दे दिया है।

आपको बता दें पाकिस्तान सदस्य असेंबली में 342 में 172 सदस्य की आवश्यकता होती है सरकार बनाने के लिए पर विपक्ष को 174 वोट मिले जिससे शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनने का रास्ता खुल गया।

इमरान खान के सचिव का तबादला, अधिसूचना जारी
जियो टीवी के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सचिव आजम खान का तबादला कर दिया गया है। इस संबध में अधिसूचना जारी की गई है।

आपको बता दें दुनिया में पाकिस्तान की आवाज बन कर गुजरने वाले इमरान खान प्रधानमंत्री आवास छोड़कर अपने निजी आवास में शिफ्ट हो गए हैं।

इमरान खान ने पाक आर्मी चीफ बाजवा से भी मुलाकात की।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को दिखाई जाएगी धमकी भरी चिट्ठी
इमरान सरकार ने कथित धमकी भरी चिट्ठी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और सीनेट चेयरमैन के साथ साझा करने का फैसला किया है। इमरान का दावा है कि अमेरिका के अधिकारियों की इसी चिट्ठी की वजह से उनकी सरकार गिराई जा रही है।

तहरीक ए इंसाफ पार्टी की तरफ से इमरान खान के 20 बागी सांसदों का मुद्दा उठाया गया उनका उद्देश्य पार्टी के असंतुष्ट सांसदों को बेदखल करना है। अनुच्छेद 63 (ए) के तहत सदस्यों के खिलाफ संदर्भ दाखिल किया गया है।

वह इमरान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दोबारा समीक्षा याचिका दायर की हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव निरस्त करने को फैसले को खारिज कर दिया इस पर इमरान खान को काफी निराशा हुई।

आपको बता दें पाकिस्तान की छवि सुधारने में दुनिया भर में प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूरी कोशिश की थी और कुछ हद तक वह कामयाब होगी रहे थे लेकिन पाकिस्तान की राजनीति जब से पाकिस्तान बना है तब से कभी स्थिर रही नहीं और यही वजह है पाकिस्तान की आवाज कहे जाने वाले इमरान खान दुनिया में जो गूंज रही थी वह आज खामोश हो गई।

इमरान खान ने कहा कि मैं आखिरी गेंद तक लडूंगा और विदेशी ताकतों को पाकिस्तान देश की राजनीति और फॉरेन पॉलिसी में दखल देने की खिलाफ लड़ता था और लड़ता रहूंगा।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store