दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिभाषण के बाद देश की राजनीति में एक अलग परिवर्तन देंखने को मिल रहा है। विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सवालों के घेरे में ले रहा है और उनसे सवाल कर रहा है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अभिभाषण में महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से विमुख होकर अपना ज्यादा समय कांग्रेस पर तंज कसने में व्यतीत कर दिया।
उन्होंने भाजपा की चुटकी लेते हुए कहा, शहंशाह के अभिभाषण को सुनकर ऐसा प्रतीत हुआ हम संसद में नहीं अपितु बीजेपी के ट्रेनिंग सेंटर में उपस्थित हैं जहां लोगो को भाजपा की नीतियों से अवगत करवाया जा रहा है।
असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई के बेटे गौरव ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने अभिभाषण से संसद को एक प्रयोगात्मक लैब बना दिया जहां सिर्फ भाजपा के गुणगान गाए गए। मुद्दों से विमुख होकर कांग्रेस पर समय बर्बाद किया गया। जितना समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसने में व्यतीत किया उतने में वह देश के अहम मुद्दों पर बात कर सकते थे।