उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में सियासी घमासान जारी है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे के आमने सामने खड़ा है। सभी राजनीतिक दल यूपी की बागडोर संभालना चाहते हैं और जनता को लुभाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। वही मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और सत्ताधारी दल भाजपा में लगातार जुबानी जंग जारी है। दोनो ही दल जनता के बीच अपनी धाक जमाने मे जुटे हुए हैं। अब इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा दांव खेला है। अखिलेश ने अयोध्या पहुंचकर हनुमान गढ़ी के दर्शन किए और विपक्ष पर हमला बोल दिया।
उन्होंने कहा, पूर्वांचल की जनता भाजपा का सफाया करने को तैयार है। आज जो लोग यह दावा कर रहे हैं कण कण में राम है उन्हें मैं बता दूं इस बार जनता समाजवादी के साथ है। उन्होंने कहा, भाजपा ने जो धोखा जनता को दिया है जनता उसका जवाब देने को तैयार है। इस बार पूर्वांचल में परिवर्तन का डंका बजेगा। जनता के समर्थन से यूपी में सपा की सरकार बनेगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवारा पशु वाले बयान को इंगित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब यूपी में आवारा पशुओं की समस्या दिखाई देने लगी है। लेकिन वह यह नहीं जानते इन पांच सालों में जनता का जो नुकसान हुआ है किसानों ने जो समस्या झेली है। उसका खमियाजा भाजपा सरकार को भुगतना होगा और जनता परिवर्तन कर उन्हें जवाब देगी।
By. Priyanshi Singh