उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में मचे सियासी दंगल के बीच सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने सपा पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उलंघन करने की बात कही है। उन्होंने एक याचिका दाखिल कर कहा, अखिलेश यादव ने चुनाव के लिए उमीदवारों की सूची तैयार करने में सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उल्लंघन किया है। जिसके चलते अब समाजवादी की मान्यता खत्म कर दी जानी चाहिए।
उन्होंने उनपर यह आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी ने कैरान से गैंगस्टर नाहिद को चुनावी मैदान में उतारा है और उनका क्रिमिनल अकाउंट रिकॉर्ड ट्विटर और अन्य किसी वेबसाइट पर इसकी जानकारी नहीं साझा की है। इसके अलावा सपा ने इनकी कोई भी जानकारी किसी भी मीडिया हाउस के साथ साझा नहीं की है।