आज हमसफर एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने पौधारोपण का कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो शाहिद सिद्दीकी के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के छायादार पौधों को रोपा गया ।
इस कार्यक्रम में कॉर्डियोलॉजी के प्रोफेसर मोहम्मद ऊरूज रब्बानी और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , स्टाफ व हमसफर सोसायटी के पदाधिकारियों ने पौधे लगाए। सोसायटी के उपाध्यक्ष मो.नईम व संस्थापक व सचिव डॉ ज़ुल्फ़िकार के अतिरिक्त आदिल राव और ए एम यू के निवर्तमान सीनियर कैबिनेट सयैद शाहरुख हुसैन ने भी अपने हाथों से पौधे लगाए।
सोसायटी पर्यावरण दिवस से लगातार अलीगढ़ और आसपास के क्षेत्र में पौधरोपण का कार्य कर रही है। उनके इस कार्य को काफी सराहा जा रहा है। डॉ ज़ुल्फ़िकार ने बताया कि हमारी संस्था पर्यावरण के प्रति सजग रहते हुए इस तरह के नेक कार्य करती रहती है और गरीब बेसहारा लोगो की मदद के लिए सदा काम करती है।