प्रदधनमंत्री के आगमन को लेकर अलीगढ़ में पूरी तैयारी हो गयी थी , SPG ने पूरे पंडाल को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया था।
कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल की तैयारी चल रही हैं, जिसमे लगभग एक लाख लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई थी ।
भाजपा सांसद विधायकों और पदाधिकारियों के लिए PM के मंच के दोनों ओर दो और मंच बनाए गए थे।
सुबह लगभग 11 बजे SPG की टीम ने हेलीकॉप्टर के साथ लैंडिंग और टेक ऑफ का रिहर्सल किया यहां एटीएस और बीडीएस की टीमें लगातार जांच कर रही थी।
अगले साल की शुरुआत में Uttar Pradesh में विधानसभा चुनाव होने है , ऐसे में BJP विशिष्ट कार्यक्रम के जरिए अपना संदेश देने का कोई मौका छोड़ना नही चाहती थी।
Modi न केवल शिलान्यास समारोह में हिस्सा नही लिया , बल्कि एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया , जिसकी तैयारी बड़े स्तर पर चल थी। यह भी माना जा रहा हैं की इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा पार्टी राज्य मे अपना चुनावी प्रचार के लिए भी मंच तयार किया था।
तीन लाख वर्ग मीटर में एक विशाल पंडाल बनाया गया था जिसमे गर्मी को देखते हुए ऐसी और पंखे की भी व्यवस्था की गई । SPG ने पूरे पंडाल को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया। पूरा शहर पोस्टरों और बैनरों से अख्यात।
इतिहास बदलने वाला है इस कार्यक्रम में, दरसल Modi जहां विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने जा रहे हैं वही राजा महेंद्र सिंह ने चुनाव में BJP के खिलाफ लड़ाई लड़ी है उन्होंने 1957 के लोकसभा चुनाव में मथुरा निर्वाचन क्षेत्र से अटल बिहारी वाजपेयी को हराया था।
IAS Selva Kumari ने Lodha पहुंचकर सभी तैयारियों का जायजा लिया, उन्होंने PWD अधिकारियों की ड्यूटी लगा कर कार्यक्रम स्थल को बेहतर करने का निर्देश दिया।
ऐसे तैयारियों को देखकर कहाँ जा सकता हैं की PM के दौरे को सफल बनाने में BJP कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
Aligarh मे PM ने Yogi Adityanath की प्रसंसा के साथ जाटों की पहुंच और विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार के विकास की पिच के लिए महत्वपूर्ण होने की बात कही;
मंगलवार को Raja Mahendra Pratap Singh State University के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में PM ने कहा कि उत्तर प्रदेश “Double Engine वाली सरकार के दोहरे लाभ” का एक चमकदार उदाहरण बन गया है।
PM Modi ने आगे यह भी कहा कि “मुझे इस बात का बहुत संतोष है कि यूपी – जिसे कभी देश के विकास में बाधा के रूप में देखा जाता था – आज देश के सबसे बड़े विकास अभियानों का नेतृत्व कर रहा है।”
केंद्र और राज्य की BJP सरकारों की उपलब्धियों पर विस्तार से बताते हुए PM ने आगे कहा, “उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए एक अनुकूल गंतव्य के रूप में तेजी से उभर रहा है। ऐसा तब होता है जब एक अनुकूल वातावरण का पोषण होता है और आवश्यक होता है संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं। आज, उत्तर प्रदेश Double engine वाली सरकार के दोहरे लाभों का एक चमकदार उदाहरण बन गया है।”
उसी वाक्य में, PM Modi ने उन प्रतिद्वंद्वियों पर कटाक्ष किया, जिन्होंने अतीत में BJP पर हमला करने के लिए “Double Engine” टिप्पणी का इस्तेमाल किया है।
पूर्व मुख्यमंत्रियों पर बिना नाम लिए उन्होंने भ्रष्टाचार के राजनीतिक विरोधियों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि, “एक समय था जब केवल गुंडों ने राज्य पर शासन किया था। लेकिन अब सभी जबरन वसूली करने वाले, माफिया नेता सलाखों के पीछे हैं।
‘उन घोटालों को न भूलें जो राज्य ने देखे हैं, कैसे भ्रष्ट लोगों को महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए चुना गया था।’ आगे उन्होंने कहा, “आज Yogi Ji की सरकार प्रदेश के विकास में लगी हुई है।”
हाली मै इंडियन एक्सप्रेस में छपा विज्ञापन, योगी सरकार की सोशल मीडिया पर काफ़ी किरकिरी हुई थी
सूत्रों के अनुसार, PM द्वारा विश्वविद्यालय में रक्षा अध्ययन और प्रशिक्षण से संबंधित पाठ्यक्रमों की घोषणा करने की उम्मीद है क्योंकि इससे क्षेत्र के छात्रों को chitrakut और Aligarh के बीच डिफेंस कॉरिडोर में स्थापित होने वाली इकाइयों में शामिल होने में मदद मिलेगी, जो पश्चिम में Bulandshahar तक फैली हुई है। और मध्य UP में Lucknow ।
2017 के अपने चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ” Raja Mahendra Pratap Singh ने विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए जमीन दी थी, लेकिन किसी पट्टिका पर उनका नाम नहीं लिखा है.” उन्होंने जाट नेता के नाम पर एक और विश्वविद्यालय स्थापित करने का भी वादा किया था।
UP विधानसभा चुनावों से पहले, BJP एक बार फिर जाटों को वापस जीतना चाहती है, जब जाट नेता Rakesh Tikait के नेतृत्व में भारतीय किसान संघ किसानों के मुद्दों को उठाकर समुदाय पर प्रभाव छोड़ने की कोशिश कर रहा है।
हालांकि, BJP थिंक-टैंक का मानना है कि जाट राजा के इर्द-गिर्द PM के भाषण से पार्टी को अपनी पहुंच बनाने की योजना में मदद मिलेगी।
PM Modi ने कार्यक्रम में एक मुस्लिम ताला बनाने वाले का जिक्र किया, जो हर तीन महीने में गुजरात के वडनगर में अपने गांव आता था।
मुस्लिम सेल्समैन की कहानी बताते हुए PM ने कहा कि Gujarat के ग्रामीण Sitapur और Aligarh के बारे में अलग-अलग कारणों से जानते थे। उन्होंने कहा कि जहां Sitapur नेत्र रोग विशेषज्ञों के लिए जाना जाता है, वहीं सेल्समैन और उसके तालों के कारण ग्रामीणों ने Aligarh को याद किया। उन्होंने UP डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के Aligarh नोड का जिक्र करते हुए कहा, “लेकिन दोस्तों, Aligarh जिसने अपने ताले से घरों और दुकानों को सुरक्षा प्रदान की, वही Aligarh इस 21वीं सदी में भारतीय सीमाओं की रक्षा करेगा।”
Raja Mahendra Pratap Singh State University की आधारशिला रखने के लिए PM Modi Aligarh में थे। 92 एकड़ से अधिक भूमि में स्थापित होने वाला University Aligarh संभाग के 395 कॉलेजों को संबद्धता प्रदान करेगा। इस निर्णय को राजनीतिक रूप से जाट समुदाय को जीतने के BJP के प्रयास के हिस्से के रूप में देखा जाता है।
विकास के मोर्चे पर, पीएम द्वारा रक्षा गलियारे के अलीगढ़ नोड का उद्घाटन करने की उम्मीद है क्योंकि कई कंपनियों ने अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
Raja Mahendra Pratap Singh ने न केवल भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी, बल्कि भविष्य में भारत के विकास की नींव बनाने में भी सक्रिय भूमिका निभाई, ”PM Modi ने सभा को बताया।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने वृन्दावन बिहारी लाल की जय से अपने उद्बोधन की शुरूआत करते हुए कहा कि लोकहित की प्रतिबद्धताओं के साथ उत्तर प्रदेश में नित नये कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे हैं।
जब पूरी दुनियां कोरोना महामारी से त्रस्त एवं पस्त है तब जीवन एवं जीविका को बचाने के लिए आत्मनिर्र भारत योजना एवं गरीब कल्याण पैकेज के माध्यम से हमारी सरकार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी हुई है। कोरोना महामारी से जनसामान्य को सुरक्षित रखने की बात आई तो देश को 2-2 स्वदेशी वैक्सीन देकर अब तक 75 करोड़ लोगांे का टीकाकरण किया गया है। इसके लिए मा0 प्रधानमंत्री जी का उत्तर प्रदेश की जनता अभिनन्दन करती है।
डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर में निवेश प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने ‘उत्तर प्रदेश रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन (प्रथम संशोधन) नीति-2019’ लागू की है। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ नोड के लिए भूमि आवंटन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, 19 कम्पनियों को भूमि का आवंटन सुनिश्चित किया जा चुका है। यह कम्पनियां 1245 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी।
अलीगढ़ नोड में छोटे हथियार, आयुध, ड्रोन, एयरोस्पेस मेटल कम्पोनेंट्स, एण्टी ड्रोन सिस्टम, डिफेंस पैकेजिंग एवं अन्य इण्डस्ट्रीज प्रस्तावित हैं।
उत्तर प्रदेश के डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर से देश को रक्षा उत्पादन क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और ‘मेक इन इण्डिया’ को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
बुन्देलखण्ड के चित्रकूट में खाद्य प्रसंस्करण के साथ गोला बारूद एवं अंग रक्षा उपकरण निर्माण का आधर बनेगा।
झांसी जोकि मोरंग एवं अन्य उद्योगों के लिए जाना जाता है अब रक्षा इकाईयों के लिए जाना जाएगा। आगरा और कानपुर जोकि चमड़ा उद्योग के लिए जाना जाता था अब बुलेटप्रूफ जैकेट, गोला-बारूद के साथ ही अन्य शस्त्र उपकरण के लिए जाना जाएगा। रक्षा क्षेत्र में उद्यमियों द्वारा करोड़ों रूपये के निवेश प्राप्त हुए हैं। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश भारत में रक्षा उत्पादों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने कहा कि नई उद्योग नीति के चलते उत्तर प्रदेश को 3 लाख करोड़ रूपये से अधिक का निवेश प्राप्त हुआ है इससे 1.61 करोड़ लोगों को उनके गॉव एवं घर में ही रोजगार प्राप्त हुआ है।
आजादी की लड़ाई में क्षेत्र को नेतृत्व एवं उस कालखण्ड में शिक्षा का अलख जगाने वाले राजा महेन्द्र प्रताप सिंह का कोई स्मरण नहीं करता है।आज हमारे प्रधानमंत्री जी राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय देने के लिए उपस्थित हुए हैं।
राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय देना अपने आप में बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा कई और विश्वविद्यालय प्रस्तावित हैं जिसमें सहारनपुर में मॉ शाकुम्भरी के नाम से, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर मेरठ में देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी प्रस्तावित हैं।
jobs for raja mahendra pratap singh university aligarh vacancy
वहीं लखनऊ में अटल जी को समर्पित मेडिकल विश्वविद्यालय एवं प्रयागराज में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का शुभारम्भ किया गया है। कोरोना काल में नई शिक्षा नीति को लागू करने के साथ ही निवेश की योजनाओं को आगे बढ़ाया है। 2017 के बाद 1.45 लाख करोड़ का गन्ना भुगतान किया गया है। 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम में राज्यपाल जी, मुख्यमंत्री जी एवं अन्य गणमान्य अतिथि हुए सम्मिलित,प्रदेश के मा0 वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री संदीप सिंह, मा0 सांसद एटा श्री राजवीर सिंह, एमएलसी ठा0 जयवीर सिह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं मण्डलायुक्त गौरव दयाल, डीआईजी दीपक कुमार, डीएम सेल्वा कुमारी जे., एसएसपी कलानिधि नैथानी, सीडीओ अंकित खण्डेलवाल एवं अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Current News और रोचक खबर पढ़ने के लिए hindrashtra के सोशल मीडिया को फॉलो करें और हम से जुड़े और अपना फीडबैक वहां जरूर दें।
By: Ankita Kumari