प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। यहां उनका डुमना एयरपोर्ट पर यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया।
मोदी ने सबसे पहले काशी के कोतवाली कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे पैदल ही खिड़किया घाट की तरफ रवाना हो गए।
यहां से मोदी क्रूज में बैठकर बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचे। मोदी थोड़ी देर में अपने संसदीय क्षेत्र में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे। मोदी ने काशी में सुबह करीब 11:15 बजे काल भैरव मंदिर में पूजा की।
ड्रीम प्रोजेक्ट
काशी में मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ धाम को 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनाया गया है। इसमें श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है।
प्राचीन मंदिर के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए 5 लाख 27 हजार वर्ग फीट से ज्यादा क्षेत्रफल में इसे विकसित किया गया है।
कार्यक्रम अयोजन
PM मोदी वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में करीब दोपहर 1 बजे पूजा की, और करीब दोपहर 1:20 बजे काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन भी किया।
इसके बाद देशभर से आए हुए 2500 संतो-महंतों, धर्माचार्यों, आध्यात्मिक गुरुओं और विशिष्ट लोगों को संबोधित करेंगे। करीब शाम 6 बजे PM मोदी गंगा आरती में शामिल होंगे।
PM मोदी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खास स्वागत करेंगे। वे PM को रुद्राक्ष जड़ित जरदोजी के अंगवस्त्रम, त्रिशूल और कमल में विराजमान शिवलिंग भेंट करेंगे।
3 फीट 6 इंच के इस त्रिशूल में चार नागों की आकृति भी उकेरी गई है। वहीं, जरी-जरदोजी और रेशम का इस्तेमाल करते हुए पंचमुखी रुद्राक्ष के 24 दानों को लगा कर अंगवस्त्रम तैयार किया है।
प्रधानमंत्री मोदी अपने 2 दिन के वाराणसी दौरे में बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे।
ललिता घाट गंगा के रास्ते बाबा विश्वनाथ के दर्शन कराने का नया रास्ता खोला गया है। यहां से जल लेकर बाबा का जलाभिषेक किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री खुद इसकी शुरुआत कर रहे हैं।
PM मोदी का स्वागत बनारस की जनता ने हर-हर महादेव के नारे से किया। मोदी जी ने यहां पर लोगों के साथ सेल्फी भी ली है। और उनको लोगों ने पगड़ी भेंट की है।