राजनीति में जलवा बिखेर रहे AMU के पूर्व छात्र फिर बने विधायक

उत्तरप्रदेश| अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से हमेशा ही राजनेता निकल कर आते हैं। यह एक प्रतिष्ठित संस्थान है इससे पढ़कर निकले छात्र हमेशा ही आपको बेहतर स्थान पर सकारात्मक कार्य करते दिखाई देते हैं। यह वह संस्थान है जहाँ बच्चो को भविष्य से लेकर उनके जीवन तक का ज्ञान दिया जाता है। अब इस बार के विधानसभा चुनाव में एक दफा पुनः इनके छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है और इनके तीन छात्र यूपी इलेक्शन में जीत कर विधायक बन गए हैं। 

वही सबसे बड़ी बात यह है कि 2022 चुनाव ने विधायक बने एमयू छात्रों में किसी ने 10 वीं बार अपनी जीत का परचम लहराया है तो किसी ने दूसरी बार अपनी जीत दर्ज की है। बता दें एमयू के वह छात्र जो 10 वीं बार विधायक बने है वह आजम खां है। वही जो दूसरी बार विधायक बने हैं वह नफीस अहमद है। नफीस अहमद यहां 2006- 2007 में छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे हैं। यह आजमगढ़ की गोपालपुर सींट से विधायक बने हैं। वही मुरादाबाद के कुंदरकी से एमयू छात्र जिया उर रहमान ने अपनी जीत का परचम लहराया है।

इन सभी की जीत ने एमयू को गर्व करने का एक ओर मौका दिया है। इस चुनाव में कई एमयू के छात्र ऐसे भी रहे जिन्होंने हार का सामना किया लेकिन उनका हौसला बुलंद हैं। इन अभी हारे हुए छात्रों को इनके यहां की आवाम का अभी भी समर्थन प्राप्त है।

जफर आलम, सलमान इम्तियाज, विवेक बंसल, शाक इशाक अज़्यू, हुजैफा आमिर रशादी, अब्दुल्ला मन्नान, को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। यह सभी एमयू के पढ़े हुए छात्र है।

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store