कुंडा में तेज हुई सियासत राजा भईया बोले राजनीति में इतनी घृणा भी अच्छी नहीं होती

उत्तरप्रदेश| यूपी में पांच चरण के लिए मतदान पूर्ण हो चुका है और राजनेता अब छठवें चरण के मतदान की और अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। लेकिन इस बीच कुंडा को लेकर सियासत तेज हो गई है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कुंडा के शेर कहे जाने वाले रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राज भईया में जुबानी जंग जारी है। क्योंकि अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है और कुंडा में हुए चुनाव को रद्द करवाने की मांग की है। वही अखिलेश के इस ट्वीट पर राजा भईया ने पलटवार किया है।

राजा भईया ने ट्वीट कर कहा है कि राजनीति में इतनी घृणा अच्छी नहीं होती। बता दें सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव की ओर से जारी वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस लगातार इसकी तह तक पहुंचने में लगी हुई है। पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए इस वीडियो को हरियाणा का बताया है। वही राजा भईया ने इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि आदरणीय ⁦@yadavakhilesh⁩ जी, आप एक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वरिष्ठ राजनेता भी, उक्त वीडियो 2019 के चुनाव का हरियाणा का है जिसे आप कुण्डा का बताकर चुनाव निरस्त करने की माँग कर रहे हैं, राजनीति में इतनी घृणा भी अच्छी नहीं होती।

जानकारी के लिए बता दें 27 फरवरी को कुंडा विधानसभा में चुनाव था जहां सपा प्रत्याशी पर हमले का मामला सामने आया था और कहा गया था कि उनकी गाड़ी पर पथराव हुआ है। लोगों ने इसके लिए जनसत्ता लोकदल को जिम्मेदार ठहराया था और सपा की और से ट्वीट कर बूथ कैप्चरिंग का मामला भी उठाया गया था।

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store