Mohammad Ali जो कि Atique Ahmed के बेटे हैं,
उन्होंने अपने पहले भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि,आपका कल का बच्चा आज यहां आपके सामने मंच पर आकर सियासी भाषण दे रहा है। मुझे थोड़ी सी झींझक थी कि जहां पर इतने बड़े–बड़े सियासी और मेरे बड़े बुजुर्ग मौजूद है, वहां कल का बच्चा क्या भाषण देगा।
लेकिन आप सभी को पता है कि सियासी घर में मेरी परवरिश हुई है, मैं एक स्टूडेंट हूं लेकिन मेरे रगों में भी वही खून वही हौसला, ताकत और जज्बात है।
एक बहुत जरूरी बात जो मैं इतने दिनों से देख रहा हूं और मेरे अब्बा भी यही बोलते हैं कि, उन्होंने अपनी जिंदगी में एक ऐसा लीडर नहीं देखा जो इतना अपडेट रहने वाला हो।
जब से अब्बा गुजरात जेल में आए है, तब से उन्होंने मुझसे सिर्फ दो ही चीज मंगवाई है । पहली Ertugrul की Series और दूसरी Owaisi साहब की Speeches।
मैंने Owaisi साहब की speech को सुना तो एहसास हुआ कि, हम आज तक ठगे जा रहे हैं और हम से सिर्फ झूठ बोला जा रहा है।हमने और हमारे बाप दादा ने इतने सालों तक इनको वोट दिया है।
अगर आज हम खुद के लिए वही वोट मांगने का काम कर रहे हैं तो, क्या जुल्म कर रहे हैं ।
अगर हमारे साथ हिंदू, मुस्लिम, सिख भाई सब है, उनको यह पार्टी मौका देने की और सबको साथ में चलने की बात करती है। हम अपना हक मांगते हैं तो क्या गलत कर रहे हैं।
UP और हिंदुस्तान के अलगअलग जगह पर हमको
तो वोट कटवा कहते हैं।
BJP और RSS के लोगो ने तो हमको कटवा कटवा कह के अपनी सरकार बनाई है सेंट्रल में, अब यह UP में वोट कटवा करके सरकार बनाने चाहते हैं।
वोट कटवा कहे जाने पर हमें कोई शर्म नहीं आती, लेकिन जब इसमें हमारे अपने भी शामिल हो जाते हैं तब हमें बहुत तकलीफ होती है।
100 में से 22 फ़ीसदी हम हैं, कोई 7 है, 8 है तो कोई 10 है। वोट का समंदर हम है, तो वोट की नदी और नाले वह है।
कभी समुंदर को नदी और नाले रास्ते नहीं दिखाते, बल्कि यह आकर समंदर में मिलते हैं।
कौन होगा हमसे बड़ा देशभक्त, हमारे पास मौका था, हम चाहते तो जा सकते थे, पर हम यहां रुके। हम उनमें से नहीं जो कराची चले गए, हमारे बाप दादा चाहते तो चले जाते पर वो रुके और यहां हमारी पुश्ते दफन है।
यह हमारी वफादारी की सबूत मांगते हैं, इनको हम बता दें कि जरूरत पड़ने पर इस मिट्टी के लिए हम कुर्बानी देने को भी तैयार है।
हमारा मजहब यही सिखाता है कि जहां रहो वही के लिए वफादार रहना जरूरी है। वह हम को तोड़ना चाहते हैं, यह चाहे कुछ भी कर ले हमारी हिम्मत टूटने वाली नहीं है।
मैंने अपनी मां से कहा कि मेरे अब्बा ने जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई और आप उनको 26 साल से जेल में ही देख रही है। चाचा और बड़े बेटे भी जेल में ही है, अगर कल को मैं इस लड़ाई में शहीद हो गया तो, आंसू ना बहाना। तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे बाद मेरे तीन बेटे और है।
अब बस जरूरत यह है कि दलाल बाज़ी ना की जाए, अगर झंडा उठाना ही है तो अपना झंडा उठाए, अगर बात करनी ही है तो अपनी बात की जाए।
अगर हमारे साथ हक पर चलने वाले लोग हर तरीके से जुड़ने को तैयार है तो, हम वह लोग हैं जो हक के लिए जान दे सकते है।
आज के बाद ऐसा करें कि कोई नेता हम से यह ना बोले कि जाओ हमारे लिए काम करो, वह नेता यह कहे कि हमारे साथ जुडो और काम करो। आप से गुजारिश है कि इस संगठन को मजबूत करिए।
By :- Kriti Raj Sinha