एएमयू में 9 October ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर कार्यक्रम 

अलीगढ़, 7 अक्टूबरः इस्लम धर्म के पवित्र पैगंबर की जयंती पर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी समारोह 9 अक्टूबर को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कैनेडी सभागार मे आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुफ्ती मोहम्मद राशिद आज़मी (उपाध्यक्ष- प्रिंसिपलदारुल-उलूमदेवबंद)और मौलाना कुर्रतुल-ऐन मुजतबा, (प्रिंसिपलजामिया-तुल-मुंतज़िरनौगावां सादात) पैगंबर मोहम्मद के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे होगा।

एएमयू के कुलपतिप्रो. तारिक मंसूर 9 अक्टूबर को 10.30 बजे ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर एमए लाइब्रेरीएएमयू के सेंट्रल हॉल में पुस्तकोंपांडुलिपियोंकलाकृतियों और इस्लामी सुलेख के नमूनों की दो दिवसीय सीरत प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रदर्शनी 9-10 अक्टूबर को प्रातः 10.30 से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store