अलीगढ़ 08 जून 2023 : आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2024 को दी जाने वाली पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री की उपाधियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गयी है। जिसके फलस्वरूप संबंधित महानुभावों के बारे में संस्तुतियाँ राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन भारत सरकार को भेजे जाने के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार कराते हुये, विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये महानुभावों का नाम उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के संबंध में “साइटेशन” (दो प्रतियों में) उपलब्ध कराया जाना है।
अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने उक्त जानकारीे देते हुए समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित प्रारूप पर अपनी-अपनी तहसील अन्तर्गत अनुमन्य व्यक्ति-व्यक्तियों का प्रस्ताव तैयार करते हुये निर्धारित प्रारूप में अपनी संस्तुति सहित स्पष्ट आख्या प्रत्येक दिशा में 18 जून तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।