कैप्टन का एक लाइन का त्यागपत्र

पंजाब कांग्रेस में चल रहे शह और मात के खेल में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कप्तानी छोड़ दी है।

उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर यह साफ कर दिया है कि वे सिद्धू और आलाकमान के सामने झुकने वाले नहीं है।

इस्तीफे के साथ ही उन्होंने सिद्धू को डिजास्टर (आपदा) करार दिया है।

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाने का वे विरोध करेंगे, क्योंकि उनकी पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा और प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ दोस्ती है।

उधर, पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पार्टी आलाकमान की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक अजय माकन, हरीश चौधरी और कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने अगले मुख्यमंत्री का फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया।

बीते दो माह से कांग्रेस नेतृत्व द्वारा अपमानित किए जाने का हवाला देते हुए कैप्टन ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

कैप्टन अपनी पत्नी परनीत कौर, सांसद गुरजीत सिंह औजला, रवनीत सिंह बिट्टू, एजी अतुल नंदा, सीएम के मुख्य प्रधान सचिव सुरेश कुमार और बेटे रणइंदर सिंह के साथ पंजाब राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

राजभवन से बाहर आकर कैप्टन ने पत्रकारों से कहा कि पिछले दो महीने से कांग्रेस नेतृत्व द्वारा मुझे तीन बार अपमानित किया गया। उन्होंने दो बार विधायकों को दिल्ली बुलाया और अब चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक रखी है। जाहिर है कि उन्हें (कांग्रेस आलाकमान को) मुझ पर भरोसा नहीं है और उन्हें नहीं लगता कि मैं अपना काम संभाल सकता हूं लेकिन जिस तरह हाईकमान का पूरे मामले में रुख रहा है, उससे मुझे लगता है कि मेरा अपमान हुआ है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि अब आलाकमान जिसे चाहे प्रदेश का नेतृत्व का सौंप सकता है।

भविष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमेशा एक विकल्प होता है और समय आने पर उस विकल्प का प्रयोग करेंगे। साथ ही कहा कि वह अपने उन समर्थकों के परामर्श से भविष्य के राजनीतिक कदम पर फैसला करेंगे, जो पांच दशकों से अधिक समय से उनके साथ हैं। बाद में उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस में ही रहेंगे। इस्तीफे के बाद वह पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए।

कैप्टन का एक लाइन का त्यागपत्र

अपने एक पंक्ति के त्याग पत्र में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लिखा है कि ‘मैं मुख्यमंत्री और अपने मंत्रिपरिषद के रूप में अपना इस्तीफा देता हूं।’

राज्यपाल ने मंजूर किया कैप्टन का इस्तीफा

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना और अपने मंत्रिमंडल का इस्तीफा शनिवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को सौंप दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। फिलहाल राज्यपाल ने कैप्टन और उनके मंत्रिमंडल को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक नियमित कामकाज चलाने को कहा है।

राज्यपाल ने दो घंटे 20 मिनट बाद कैप्टन का इस्तीफा मंजूर किया

शनिवार शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को इस्तीफा सौंपा। उसके करीब दो घंटे 20 मिनट बाद राजभवन से बयान जारी हुआ कि राज्यपाल ने उनका व उनके मंत्रिमंडल का इस्तीफा मंजूर कर लिया।

By: Poonam Sharma

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra