सुरक्षा चूक मामले में PM Modi पर पंजाब सीएम का जवाब आ गया.बड़ा खुलासा, पढ़ें रिपोर्ट

आज मौसम सर्द रहा हो पर सियासी पारा अपने शिखर पर रहा. बात है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और पंजाब के साधारण परिवार से आने वाले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह की।

देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के अकेला चेहरा नरेंद्र मोदी जी को पंजाब के फिरोजपुर में बिना अपना कार्यक्रम किए बगैर दिल्ली वापस लौटना पड़ा.

पंजाब के फिरोजपुर मैं हुसैनीवाला मैं राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने के लिए बठिंडा पहुंचे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां से हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल तक जाना था लेकिन मौसम को खराब देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से 20 मिनट इंतजार के बाद सड़क मार्ग से होकर जाना था जो गृह मंत्रालय ने बताया.

कार्यक्रम स्थल से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी एक फ्लाईओवर पर काफिला पहुंचा ही था कि सड़क आगे की बंद कर दी गई थी प्रदर्शनकारी के तरफ से जिसे गृह मंत्रालय प्रधानमंत्री की सुरक्षा की एक बड़ी चूक मान रहा है.

गृह मंत्रालय ने कहा कि पंजाब सरकार जिम्मेदारी तय करें और वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया है कि पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने कॉल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने से मना कर दिया.

आपको बता दें चुनाव का मौसम चल रहा है अभी उत्तर प्रदेश के चुनाव होने हैं और फिर कुछ दिन बाद पंजाब के भी होंगे और चुनाव करीब देखते हुए आपको कई तरह के सरकारी योजनाओं का शिलान्यास या फिर उसकी शुरुआत देखने को मिलेगी ऐसे ही एक मामला पंजाब का था.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को हटाने में कम से कम 10, 20 मिनट लगते हैं और इसकी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई थी और उनसे एक अलग रूट से जाने का आग्रह किया था लेकिन उन्होंने वापस लौटने का फैसला किया.

मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहा कि मुझे खेद है कि प्रधानमंत्री को वापस लौटना पड़ा हम अपने पीएम का सम्मान करते हैं हमने पीएमओ को खराब मौसम की स्थिति और विरोध के कारण यात्रा रद्द करने के लिए कहा था और हमें उनके अचानक मार्ग परिवर्तन की कोई सूचना नहीं थी और उन्होंने यह भी कहा कि पीएम के काफिले में कोई सुरक्षा की चूक नहीं हुई प्रदर्शनकारियों से पहले ही काफिले को सुरक्षित तरीके से रोक लिया गया था.

मुख्यमंत्री ने बताया मुझे आज भटिंडा में पीएम की अगवानी करनी थी लेकिन जिन लोगों को मेरा साथ जाना था वह करो ना पूरी टीम पाए गए जिसकी वजह से मैं पीएम को रिसीव करने नहीं जा पाया क्योंकि मैं जो लोग को भी पॉजिटिव हुए हैं उनके संपर्क में था.

और उन्होंने कहा कि हम किसान के ऊपर किसी तरह का लाठी चार्ज नहीं कर सकते हमने शांति तरीके से मामला को निपटाया है और इस घटना के बाद किसी भी अधिकारी को निलंबित नहीं किया जाएगा.

पर बड़ा सवाल यह है कि मोदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री को थैंक्स क्यों कहा, क्या यह पॉलीटिकल स्टंट है इस पर आप क्या सोचते हैं,

एक सवाल यह भी है कि प्रधानमंत्री हमेशा भाजपा का चुनाव प्रचार करते रहे और उन्हें विशेष समुदाय का हृदय सम्राट भी समझा जाता है तो क्या यह सुरक्षा को राजनीतिक तौर पर भाजपा द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा? अपनी राय कमेंट में लिखें.

वही सोशल मीडिया पर पंखुड़ी पाठक ने सवाल खड़े कर दिए उन्होंने कहा.

थोड़ी गम्भीर बात हो जाये।
1. आप देश के PM है। सबसे शक्तिशाली केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां जो PM की सुरक्षा के लिए है वो गृहमंत्री के अंतर्गत आते है।
2. SPG PM के आने से पहले रूट चेक करती है और मुख्य बिन्दुयो पर तैनात हो जाती है।
3. IB इंटेलिजेंस का काम करती है।
4. आप देश के PM है।आपका प्रोटोकाल है। गली वाले नेता नही जो कि एयरपोर्ट से अचानक प्लान बदलकर 2 घण्टे रोड यात्रा के लिए निकल पड़े।

अपने हिसाब से खबर पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.offingus.hindrashtra

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store