पंजाब के नए मुख्यमंत्री का एलान कर दिया गया है. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के सीएम होंगे

पंजाब के नए मुख्यमंत्री का एलान कर दिया गया है. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के सीएम होंगे. वे चमकौर सीट से कांग्रेस के विधायक हैं और विधानसभा में नेता विपक्ष रह चुके हैं.

कांग्रेस के नए विधायक दल के नेता चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने 16वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण का ये कार्यक्रम चंडीगढ़ में आयोजित किया गया. पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले रूपनगर के एक गुरुद्वारे में पूजा-अर्चना की. 

चन्नी पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति

पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. चन्नी पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति हैं. उनके अलावा सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी ने भी शपथ ली है, वो डिप्टी सीएम बताए जा रहे हैं. चन्नी दलित सिख (रामदसिया सिख) समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे.

दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे पंजाब के नए सीएम

पंजाब के मुख्यमंत्री एस. चरणजीत सिंह चन्नी आज पंजाब भवन चंडीगढ़ में दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. कहा जा रहा है कि वो इसके बाद अमरिंदर सिंह से भी मुलाकात कर सकते हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का काफिला पंजाब के राजभवन पहुंच गया है. हालांकि सीएम की शपथ इससे पहले ही हो चुकी थी.ओपी सोनी ने सुखजिंदर सिंह रंधावा के बाद डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. वो सिद्धू और अमरिंदर सिंह से सामंजस्य बनाने में सफल रहे हैं, इसका उन्हें इनाम मिला है.

पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कैप्टन के खिलाफ बगावत की शुरुआत की थी, पहले से ही तय था नाम.

थोड़ी देर में चन्नी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी और हरीश रावत इस वक्त राजभवन में मौजूद है. थोड़ी देर में चन्नी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

हरीश रावत से मिलने जा रहे हैं चरणजीत सिंह चन्नी

कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह वैद्य ने कहा है कि चरणजीत चन्नी अभी हरीश रावत से मिलने जा रहे हैं, फिर वह शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजभवन जाएंगे. दोपहर में कैप्टन अमरिंदर सिंह से करेंगे मुलाकात.

By: Poonam Sharma

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store