लखनऊ से गाजीपुर तक का पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 16 नवंबर से जनता के लिए खुल गया। इसके जरिए 301 किमी का सफर करीब 3.50 घंटे में पूरा हो जाएगा। सरकार को इस एक्सप्रेस-वे के जरिए टोल के रूप में 202 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे। अभी तो कुछ दिन यह सफर मुफ्त रहेगा। टोल टैक्स वसूलने का काम निजी कंपनी को दिया गया है।
यह कंपनी जल्द प्रति किमी के हिसाब से टोल की दरें तय करेगी और दोनों छोर पर बने टोल प्लाजा से आने-जाने पर टोल टैक्स लगेगा। माना जा रहा है कि इसकी दरें लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे की दरों के आसपास ही रहेंगी।
इस नवनिर्मित एक्सप्रेसवे पर फिलहाल रोजाना 15 से 20 हजार वाहन गुजरेंगे। यूपीडा की कोशिश है कि पूर्वी यूपी व बिहार से आने वाले लोग दिल्ली नोएडा जाने के लिए इस एक्सप्रेसवे के अलावा लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे व यमुना एक्सप्रेसवे का भी इस्तेमाल करें। इससे इस एक्सप्रेस वे का अधिकतम उपयोग हो सकेगा। इसके साथ ही टोल के जरिए यूपीडा की आमदनी भी बढ़ेगी।
इन शहरों से हो के गुजरेंगे एक्सप्रेस वे
ये एक्सप्रेस वे जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर से होकर निकलेगा। सरकार का दावा है कि यह एक्सप्रेस वे न सिर्फ उद्योग धंधों का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि क्षेत्रीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध कराएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में कल दोपहर 341km लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर दिया है। एक्सप्रेसवे का उद्घाटन समाराह सुल्तानपुर जिले के करवाल खीरी में हुआ। इस एक्सप्रेसवे के बारे में पीएम मोदी ने ट्वीट किया कर के बताया था। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा था, कि उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में मंगलवार को दिन खास होने वाला है। मंगलवार को दिन के 1.30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन होगा। उत्तर प्रदेश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में यह एक्सप्रेसवे कई तरह के अवसर लेकर आएगा। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में कनेक्टिविटी का जाल फैलाना चाहती है। उसकी योजना राज्य के सभी हिस्सों को एक्सप्रेसवे से जोड़ने की है।
यह एक्सप्रेसवे 22,494 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह एक्सप्रेस वे पूर्वांचल के विकास में नई इबारत लिखने जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस से यूपी में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। एक तरफ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे प्रदेश में आवागमन को आसान बनाएगा, वहीं दूसरी तरफ उपेक्षित स्थानों की प्रगति का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।
कुछ खास बाते:–
इस एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत कुल 18 Flyover, 07 ROB, 07 long brij, 118 Small brij, 13 interpass, 271 underpass तथा 503 brij का निर्माण किया गया है।
एक्सप्रेस-वे के आसपास के क्षेत्र को औद्योगिक विकास के नजरिए से विकसित किया जाएगा और इसके दोनों तरफ औद्योगिक गलियारा बनाया जाएगा। इन गलियारों में खाद्य प्रसंस्करण, एमएसएमई इकाइयां, वेयरहाउस और लॉजिस्टिक पार्क बनाने की योजना पर काम हो रहा है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयर शो
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयर शो समाप्त हो गया है। इस एयर शो में राफेल, सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमानों ने टच एंड गो ऑपरेशन के तहत करतब दिखाया। इस एयर शो को देखने के बाद प्रधानमंत्री वापस लौट गये।