पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ एक ऐसा नाम जो अपने बोलने के अंदाज़ से जाने जाते हैं सोशल मीडिया पर अपनी बात बेबाकी से रखते हैं।
लोग उनके भाषण जनता सुनना पसंद करते हैं और उनके बोलने का अंदाज़ भी लोगो को काफी पसंद आता है लेकिन ऐसी न्यूज़ आयी है की उनके ट्वीटर अकाउंट को ससपेंड कर दिया गया है क्यूंकि ऐसी खबरें आरही है की उनके ट्विटर अकाउंट से काफी गलत खबरें फैलाई जा रही थी। और कई फेक अकाउंट भी बनाये गए हैं।
पत्रकार पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ के नाम से ट्विटर पर आये दिन ग़लत जानकारियां फैलाई जाती हैं. ऐसा उनके नाम से बने कई फ़र्ज़ी हैंडल्स के ज़रिये किया जाता था करते थे जिनके लाखों फ़ॉलोवर्स थे. इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ ट्विटर हैंडल्स की बात करेगा. इन सभी हैंडल्स को रिपोर्ट किया और ट्विटर को बताया कि ये पत्रकार पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ के नाम का ग़लत इस्तेमाल कर रहे हैं.
इन हैंडल्स ने कहीं भी ये नहीं लिखा था कि ये पैरोडी अकाउंट्स हैं. जबकि ट्विटर की पॉलिसी कहती है कि अगर कोई बिना ये बताये कि वो पैरोडी हैंडल है किसी के नाम का इस्तेमाल करता है तो ये ट्विटर के नियमों का उल्लंघन होता है. जिसके परिणामस्वरूप ट्विटर ने ये सभी हैंडल्स सस्पेंड कर दिये.देखा गया है की ट्विटर इन मामलो में काफी सख्त है आये दिन ट्विटर को लेकर मंत्रियो की की झड़प मिलती है लेकिन ये बात समझ से परे है कि इतना होने के बाद भी ट्विटर इन गलतियों को कैसे समझ नहीं पाया।
30 जून को उन्होंने इसे लेकर पोस्ट भी किया है की उनका ट्विटर अकाउंट @pushpendraraamu है।
फिर भी ट्विटर ने इसपर कोई संज्ञान नहीं लिया ये थोड़ी अजीब बात लगती है क्यूंकि ये यही ट्वीटर है जो बात-बात पर उंगलिया करता रहता है और आये दिन इसपर केस होते रहते है। उनके असली हैंडल के 1 लाख फ़ॉलोवर्स हैं. जबकि उनके नाम से बने कुछ फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल्स के इससे कहीं ज़्यादा फ़ॉलोवर्स थे. नीचे आप देख सकते हैं कि ऑल्ट न्यूज़ ने इन सभी एकाउंट्स को ट्विटर को रिपोर्ट किया था.
- ThePushpendra_/ – 4 लाख फ़ॉलोवर्स (आर्काइव लिंक, वेब आर्काइव लिंक)
- PuspendraTweet – 2.5 लाख फ़ॉलोवर्स (आर्काइव लिंक)
- Pushpendrakuls0 – 84 हज़ार फ़ॉलोवर्स (आर्काइव लिंक)
- PushpenderKL – 17 हज़ार फ़ॉलोवर्स (आर्काइव लिंक)
- mArmysupporter – 7 हज़ार फ़ॉलोवर्स (आर्काइव लिंक)
- ThePushpendra93 – 37 हज़ार फ़ॉलोवर्स (आर्काइव लिंक)
- TheAnalyst – 62 हज़ार फ़ॉलोवर्स (आर्काइव लिंक)
- Real_Pushpender– 5 हज़ार फ़ॉलोवर्स (आर्काइव लिंक)
- @ThePushpendra_/ हैंडल को पत्रकार से लेकर नेताओं के कई वेरिफ़ाइड हैंडल फ़ॉलो करते थे जबकि पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने खुद इसे फ़र्ज़ी हैंडल बताते हुए 31 मई को ट्वीट किया था।
@PuspendraTweet को भी कई बड़े नेता फ़ॉलो करते हैं जिसमें BJP नेता सरोजिनी अग्रवाल, मनीष सिंह, गजेन्द्र चौहान, सुरेन्द्र पूनिया, अरुण यादव इत्यादि शामिल हैं. पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने इस हैंडल को भी फ़र्ज़ी बताते हुए मार्च में ट्वीट किया था. ऐसे न जाने कितने फेक अकाउंट पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के नाम से बनाये गए जिसे बड़े-बड़े नेता फॉलो करते हैं। ऐसे बहुत से भासन और स्टेटमेंट है जो फेक अकाउंट से संचालित किये जाते रहे है लेकिन अब देखना है की इसपर क्या कानून बनाया जा सकता है। सर्कार भी आये दिन ट्विटर को चेतावनी देती रहती है ट्विटर को अपनी पालिसी भारत के कानून के हिसाब से बदलना होगा और इसपर कई तरह के विवाद भी हो चुके हैं ;