दिल्ली| देश मे जारी राजनीतिक गठजोड़ के बीच राहुल गांधी सुर्खियों में हैं। अब इनकी पार्टी को छोड़कर भाजपा का हिस्सा बने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल पर हमला बोला है और उनके दो भारत वाले बयान पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, राहुल ने इस बयान में शायद उस भारत की बात की है जो वर्ष 2014 से पहले का था। क्योंकि तब भारत भ्रष्टाचार की बेंडियो में जकड़ा हुआ था। लेकिन 2014 के बाद जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी है देश ने विकास के मार्ग पर कदम रख दिया है।
रायपुर में स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंचे सिंधिया ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा, राहुल के दो भारत वाले बयान के बाद मैं सोंच में था क्या एक भारतीय ऐसा बयान दे सकता है। क्योंकि मेरा देश भारत है हम एक परिवार है और हमारी संस्कृति हमारी पहचान है। लेकिन विचार के बाद मुझे महसूस हुआ शायद राहुल उस युग की बात कर रहे हैं जब देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शासन नहीं था यानी 2014 से पूर्व की।
उन्होंने आगे कहा, मोदी के सत्ता में आने के बाद भारत मे एक निखार आया है दूसरा देश निकला है जो भ्रष्टाचार मुक्त है। आज देश मे गरीबों को सिर्फ हक नहीं बल्कि विकास और प्रगति भी मिल रही है जो पहले की तुलना में बिल्कुल भिन्न है शायद यह दूसरा भारत ही है।
जानकारी के लिए बता दें लोकसभा में एक भाषण देते वक़्त राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया था की आज देश के भीतर दो देश हो गए हैं उन्होंने गांधी के एक कथन को इंगित करते हुए यह बात कही थी की गांधी ने कहा था आज भारत के भीतर दो भारत है एक वह लोग जो अमीर है और एक वह लाखों करोड़ों लोग जो गरीबी की मार झेल रहे हैं।
By. Priyanshi Singh