अलीगढ़:अग्निपथ योजना एवम व्यापक बेरोजगारी के विरोध में युवा पंचायत का टप्पल इंटरचेंज पर हुई।
जिसमे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सांसद राज्यसभा मुख्यातिथि रहे।
युवा पंचायत के दौरान युवा रालोद के प्रदेश महासचिव राजा भैया ने मंच से भाषण देते हुए कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं को बर्बाद करने के लिए लाई गई है, जिसके परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगा, जब देश का विपक्ष अपने महलों में कैद हो चुका है, उस वक्त जयंत चौधरी युवाओं की लड़ाई लड़ने के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष कर रहे हैं।
राजा ने कहा कि अग्निपथ योजना को वापस लेना होगा वरना युवा रालोद किसान आंदोलन की तरह युवा आन्दोलन का ऐलान कर दिल्ली घेरने का कार्य करेंगे।
प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर फर्जी मुकदमे करके जेल भेजना ये साबित करता है कि अंग्रेजों से ज्यादा क्रूर भाजपा है।
इस मौके पर युवा प्रदेश महासचिव राजा भईया, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद, पूर्व विधायक प्रमोद गौड़, पूर्व जिलाअध्यक्ष रामबहादुर चौधरी, निवर्तमान जिला अध्यक्ष काली चरण, जिला पंचायत सदस्य अमित थेनुआ, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप डागर, मनोज ठेनुआ, देव व्रत चौधरी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।