Rampur News आम आदमी पार्टी के शहर उपाध्यक्ष एवं सभासद वार्ड 43 हबीब अहमद ने भारत के राष्ट्रपति को अपने खून से पत्र लिखकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह की रिहाई की माँग की।
हबीब अहमद ने पत्र में लिखा है कि सजंय सिंह एक ईमानदार नेता है और हिंदुस्तान के कमज़ोर लोगों की आवाज़ सदन में उठाते हैं साथ ही मोदी सरकार की नाकामियों को उजागर करते हैं इसलिए संजय सिंह को झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया है। हबीब अहमद ने कहा कि मैं देश का नागरिक होने के नाते अपने खून से पत्र लिखकर संजय सिंह की रिहाई की माँग करता हूँ। और जब तक संजय सिंह रिहा नही होते तब तक रोज़ एक सिपाही अपने खून से पत्र लिखता रहेगा।
इस तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।
Follow the hindrashtra.com🇮🇳Hind Rashtra हिन्द राष्ट्र ھند راشٹر🌹 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaADevzLikg6QEd4T52R